ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी पुलिस

जिला पुलिस प्रशासन के समक्ष लोगों की ओर से ट्रैफिक को लेकर उठाई गई समस्या को लेकर अब ट्रैफिक पुलिस एक्शन में आ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 09:51 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 09:51 PM (IST)
ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी पुलिस
ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी पुलिस

संवाद सूत्र, फाजिल्का : जिला पुलिस प्रशासन के समक्ष लोगों की ओर से ट्रैफिक को लेकर उठाई गई समस्या को लेकर अब ट्रैफिक पुलिस एक्शन में आ गई है। इसके अलावा थाना सिटी प्रभारी भी ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर अभियान चला रहे हैं, जहां बाजारों में गलत पार्किंग करने वाले वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं। वहीं हर आने-जाने वाले वाहन की जांच करके जिनके पास कागजात मौजूद नहीं है उनके चालान काटे जा रहे हैं।

एसएचओ सिटी का कहना है कि नाके लगाने के साथ-साथ पैट्रोलिग भी की जा रही है। पुलिस ने लोगों को आगाह किया कि कानून की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। थाना सिटी के एसएचओ गुरचरन सिंह ने बताया कि फाजिल्का में सबसे ज्यादा ट्रैफिक की समस्या गोशाला रोड पर है, जिसके लिए आने वाले दिनों में यहां सख्त अभियान चलाकर लोगों के चालान भी काटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि कानून को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। इसलिए लोग अपने वाहनों के कागजात अपने साथ रखें। उन्होंने कहा कि शहर में लगातार वाहन चोरी हो रहे हैं, ऐसे में हर वाहन की जांच की जा रही है। इसके अलावा दीपावली पर्व मौके भी बाजार में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि 18 साल से कम आयु के बच्चे को बिल्कुल भी वाहन ना दें। उधर ट्रैफिक पुलिस ने भी लोगों से अपील की कि वह अपने वाहनों को सड़कों पर पार्क करने की बजाए खाली जगहों पर पार्क करें। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई भी शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि दो दिनों में 30 के करीब लोगों के चालन किए गए हैं। उन्होंने बताया कि रोजाना 15 से 20 चालान किए जा रहे हैं। ताकि लोगों को नियमों का पालन करना सिखाया जाए।

chat bot
आपका साथी