देश की अखंडता को कायम रखने की करवाई शपथ

भगवान वाल्मीकि जी के जन्मदिवस के साथ-साथ लौह पुरुष के तौर पर जाने जाते वल्लभभाई पटेल जी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:31 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:31 PM (IST)
देश की अखंडता को कायम रखने की करवाई शपथ
देश की अखंडता को कायम रखने की करवाई शपथ

संवाद सूत्र, फाजिल्का : भगवान वाल्मीकि जी के जन्मदिवस के साथ-साथ लौह पुरुष के तौर पर जाने जाते वल्लभभाई पटेल जी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर अरविंद पाल सिंह संधू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने देश की अखंडता को बरकरार रखने के लिए शपथ ग्रहण करवाई। इस मौके पर जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन हंस राज जोसन, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन अश्वनी कुमार सेठी, यूथ कांग्रेस के जिला प्रधान रूबी गिल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डिप्टी कमिश्नर संधू ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शी सोच के चलते ही देश के निवासियों में एकता की भावना पैदा हुई है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का उद्देश्य लोगों में आपसी भाईचारक सांझ और एकता को कायम रखना था जिसमें वह सफल भी रहे थे। इस मौके पर सहायक कमिश्नर जनरल कंवरजीत सिंह, जिला सामाजिक न्याय और अधिकारिता अधिकारी बरिंदर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह बल, तहसील न्याय और अधिकारिता अधिकारी अशोक कुमार, ठाकर दास प्रधान रिटायर्ड एससीबीसी वेलफेयर कमेटी, फतेह चंद उप प्रधान भगवान वाल्मीकि सभा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी