कबाड़ से जुगाड़ लगाकर रोपित किए पौधे

फाजिल्का की दो बहनों की तरफ से शुरू किया गया महाअभियान रंगला बंगला फाजिल्का चेंज वन स्टैप के तहत शनिवार को मोहल्ला धोबीघाट में फूल व पौधे लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 09:40 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 09:40 PM (IST)
कबाड़ से जुगाड़ लगाकर रोपित किए पौधे
कबाड़ से जुगाड़ लगाकर रोपित किए पौधे

संवाद सूत्र, फाजिल्का : फाजिल्का की दो बहनों की तरफ से शुरू किया गया महाअभियान रंगला बंगला फाजिल्का चेंज वन स्टैप के तहत शनिवार को मोहल्ला धोबीघाट में फूल व पौधे लगाए गए। इसमें नगर कौंसिल का सहयोग लिया गया।

जानकारी देते जन्नत कंबोज ने बताया कि नगर कौंसिल की ओर से शहर के मोहल्ला धोबी घाट में एमआरएफ बनाया गया है, जहां नगर कौंसिल के सफाई कर्मचारी मोहल्ले का कूड़ा एकत्र करके फेंकते हैं और कांच, प्लास्टिक, खतरनाक कूड़ा व गीला सूखा कूड़ा अलग-अलग किया जाता है। गीले कूड़े से खाद भी बनाई जाती है, जो खेतों व घरों में रोपित पौधों में डाली जाती है। वहीं कूड़े में से दोबारा प्रयोग किया जा सकने वाला समान एकत्र किया गया, जिसमें फूल बूटे वगैरा रोपित किए गए। नगर कौंसिल के मेट नटवर ने बताया कि एमआरएफ में बोतलों व अन्य कबाड़ हो चुके समान को एकत्र करके उनमें फूलों के पौधे रोपित किए गए हैं ताकि वहां हरियाली हो सके और वहां का वातावरण स्वच्छ लगे। स्थानीय इतिहासकार लछमण दोस्त ने बताया कि यहां अगले सप्ताह और भी पौधे रोपित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उनका मकसद है कि जो लोग कबाड़ समझ कर घर का समान फेंक देते हैं, उस समान को पुन: इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह कबाड़ समान, जिसे दोबारा किसी न किसी रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, उसे प्रयोग में लाएं और उसमें पौधे उगाएं ताकि घरों में भी हरियाली रहे। स्वच्छ भारत अभियान की मोटीवेटर संतोष रानी व राज कुमारी ने बताया कि यहां जो पौधे रोपित किए गए हैं, उनकी देखरेख की जिम्मेदारी नगर कौंसिल के उन कर्मचारियों ने उठाई है, जो एमआरएफ में काम कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी