एक साल बाद भरे गड्ढे, सड़क बनने से मिली राहत

जलालाबाद-श्री मुक्तसर साहिब रोड पर फ्लाईओवर बनने से लोगों को रेलवे फाटक की समस्या से तो राहत मिल गई लेकिन फ्लाईओवर से उतरने के साथ ही पिछले एक साल से बने गड्ढे लोगों को जख्म दे रहे थे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 10:16 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:16 PM (IST)
एक साल बाद भरे गड्ढे, सड़क बनने से मिली राहत
एक साल बाद भरे गड्ढे, सड़क बनने से मिली राहत

रवि वाट्स, जलालाबाद (फाजिल्का) : जलालाबाद-श्री मुक्तसर साहिब रोड पर फ्लाईओवर बनने से लोगों को रेलवे फाटक की समस्या से तो राहत मिल गई, लेकिन फ्लाईओवर से उतरने के साथ ही पिछले एक साल से बने गड्ढे लोगों को जख्म दे रहे थे, जिसको लेकर दैनिक जागरण ने लोगों की मुश्किलों को देखते हुए मुद्दा उठाया और महज 20 दिनों के भीतर ना केवल उक्त गड्ढों को भरकर वहां सड़क बना दी गई है, बल्कि पूरी सड़क को ही दोबारा बना दिया गया, जिससे लोगों को गड्ढों से होने वाले सड़क हादसों से राहत मिली है।

फ्लाईओवर बनाने वाली कंपनी ने फ्लाईओवर बनाते समय दोनों तरफ से 50 फीट तक सड़कों को ओवरब्रिज के साथ मिलाया था। लेकिन बाद में करीब एक साल पहले पाइपलाइन डालने के कारण फ्लाईओवर के बिल्कुल साथ सड़क को उखाड़ दिया गया, जिसके बाद इसे बनाया नहीं किया। सड़क पर बने गड्ढों के कारण कई बार रात के समय वाहन चालक जख्मी हो चुके हैं, जबकि चार पहिया वाहन गड्ढों में फंसने के कारण कई बार वाहन का नुकसान करवा चुके थे। इसके बाद वहां के बशिदों ने जागरण को इस समस्या के बारे अवगत करवाया। फ्लाईओवर के निकट रहने वाले भूपिद्र सिंह ने बताया कि उक्त गड्ढों के कारण उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि सुबह के समय तो यह गड्ढे दूर से दिख जाते थे, लेकिन रात के समय तेज वाहन चालकों को यह गड्ढे ना दिखने के चलते कार का नीचे वाला हिस्सा सड़क पर लगने के चलते इतनी आवाज पैदा होती थी, कि उनके घर की दीवार पर दरारें आनी शुरू हो गई, लेकिन अब इस सड़क को बना दिया गया है, जिससे ना केवल हादसा होने का डर खत्म हो गया है, बल्कि वाहन भी खराब नहीं होंगे। उन्होंने संबंधित विभाग का सड़क बनाने के लिए आभार प्रगट किया। गड्ढों के कारण होने वाले हादसों पर लगेगी लगाम

नेशनल हाईवे डिविजन फिरोजपुर के एसडीओ मनप्रीतम सिंह ने बताया कि उक्त सड़क का टेंडर हो चुका था और अब इस सड़क को बनाकर तैयार कर दिया गया है। वैसे तो फ्लाईओवर की सड़क बनाने का कार्य उनका नहीं था, लेकिन पूरी सड़क बनाते समय उन्होंने इन गड्ढों को भरकर सड़क बना दी है, ताकि यहां कोई हादसे ना हो सके।

chat bot
आपका साथी