पेंशनरों ने कहा, मेडिकल भत्ता बढ़ाकर दो हजार किया जाए

छठे पे कमीशन की त्रुटियों को दूर करवाने के लिए पेंशनरों व कर्मचारियों द्वारा पंजाब यूटी कर्मचारी पेंशनर ज्वाइंट फ्रंट के आह्वान पर चंडीगढ़ में महारैली की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 10:33 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 10:33 PM (IST)
पेंशनरों ने कहा, मेडिकल भत्ता बढ़ाकर दो हजार किया जाए
पेंशनरों ने कहा, मेडिकल भत्ता बढ़ाकर दो हजार किया जाए

संवाद सूत्र, फाजिल्का : छठे पे कमीशन की त्रुटियों को दूर करवाने के लिए पेंशनरों व कर्मचारियों द्वारा पंजाब यूटी कर्मचारी पेंशनर ज्वाइंट फ्रंट के आह्वान पर चंडीगढ़ में महारैली की गई। इसमें पंजाब गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन फाजिल्का से बड़ी संख्या में सदस्यों ने कार्यकारी प्रधान केवल कृष्ण सेठी की अगुआई में भाग लिया। कार्यकारी प्रधान केवल कृष्ण सेठी ने बताया कि 29 जुलाई को पटियाला में रैली करने के बाद सरकार ने बैठक का समय दिया। अगस्त माह में चार बार बैठकें करने के बावजूद अफसरशाही का रवैया अड़ियल रहा। इसके चलते कल चंडीगढ़ में प्रांत स्तरीय रैली रखी गई। रैली के दौरान पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। मुख्यमंत्री के ओएसडी को नौ मांगों से संबंधी एक मांग पत्र भी सौंपा गया। उनकी मुख्यमंत्री के साथ 20 सितंबर को बैठक करवाने का वादा किया गया। इस मौके सरकार से मांग की गई कि वेतन में हर कर्मचारी व पेंशनर को कम से कम 20 प्रतिशत बढ़ोतरी की जाए, हर कच्चे व पक्के कर्मचारी को 26000 प्रति महीना दिया जाए, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, डीए की किश्तों का बकाया जल्द दिया जाए, पेंशनरों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाए, मेडिकल भत्ता 1000 से बढ़ाकर 2000 किया जाए, कर्मचारियों को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर डीए 28 प्रतिशत दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगों का हल न हुआ तो दो अक्टूबर से पक्का मोर्चा लगाया जाएगा। इस मौके शिवदेव सिंह, जेसी कटारिया, ओमप्रकाश गुंबर, अशोक कुमार धूड़िया, ओमप्रकाश ग्रोवर, कस्तूरी लाल शर्मा, ओमप्रकाश फुटेला, ज्ञानचंद, कुलवंत सिंह, सतनाम सिंह, पाला सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी