पटवारियों ने दी गांवों का अतिरिक्त चार्ज छोड़ने की चेतावनी

दी रेवेन्यू पटवारी यूनियन का पंजाब सरकार के खिलाफ रोष लगातार जारी है। केंद्रीय पटवारखाने में यूनियन की ओर से वीरवार को धरना दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 10:09 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 10:09 PM (IST)
पटवारियों ने दी गांवों का अतिरिक्त चार्ज छोड़ने की चेतावनी
पटवारियों ने दी गांवों का अतिरिक्त चार्ज छोड़ने की चेतावनी

संस, अबोहर : दी रेवेन्यू पटवारी यूनियन का पंजाब सरकार के खिलाफ रोष लगातार जारी है। केंद्रीय पटवारखाने में यूनियन की ओर से वीरवार को धरना दिया गया। इस दौरान प्रधान प्यारा सिंह ने बताया कि कई दिनों से संघर्ष कर रहे हैं, परंतु सरकार उनकी बातें मानने को राजी नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अभी तक तो उन्होंने अतिरिक्त गांवों के चार्ज ही छोड़े थे, परंतु अब पंजाब यूनियन के आह्वान पर वह सारा कामकाज छोडकर संघर्ष को और तीखा करेगे। जमीनी कामों संबंधी इंतकाल, नकल व लोन लेने के लिए किसानों व आम जन को परेशानी हो रही है। इस अवसर पर जिला राधा कृष्ण, कुलदीप सिंह, परमजीत सिंह, परनदीप सिंह, गगन कंबोज, जसकरण सिंह, जसपाल सिंह, बलराज सिंह मौजूद थे। दी रेवेन्यू पटवार यूनियन ने दिया धरना संवाद सूत्र, फाजिल्का : दि रेवेन्यू पटवार यूनियन के आदेश अनुसार वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप कुमार बंटी की अध्यक्षता में समूह पटवार व कानूगो तहसील फाजिल्का ने तहसील कार्यालय में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक धरना लगाया।

इस मौके यूनियन नेताओं ने सरकार से मांग की कि 3000 के करीब पटवारियों की नई भर्ती की जाए, नए पटवारियों का परखकाल समय तीन साल से घटाकर दो साल करना और ट्रेनिग पीरियड परखकाल में शामिल करना, साल 1996 के बाद भर्ती पटवारियों के पे स्केल में त्रुटि दूर करना, पटवारी केडर को टैक्नीकल ग्रेड देना, पटवारियों को कंप्यूटर मुहैया करवाने और छठे पे कमिशन की रिपोर्ट की त्रुटियां दूर की जाएं। इस मौके वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, विपिन, धरमिदर सिंह, अरविदर सिंह, सूरज सिंह, राकेश कुमार, ज्ञान चंद, संजय कुमार, सीता रानी, किरन रानी, अमनदीप, पिरथी राज, गुरभेज सिंह, सतवंत सिंह व अन्य उपस्थित थे। मेडिकल प्रैक्टीशनर्स ने सौंपा ज्ञापन संस, अबोहर : मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन की अबोहर ईकाई ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमेरेन्द्र सिंह के नाम एक मांगपत्र कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ को सौंपते हुए 2017 विधानसभा चुनावों के दौरान किया हुआ वायदा पूरा करने की मांग की है।

मेडिकल प्रैक्टिशनर्स ने कहा कि कैप्टन अमरिदर सह से बठिडा में दौरे के दौरान 2017 में एसोसिएशन ने मांग की थी कि पश्चिम बंगाल की तर्ज पर शिक्षा देकर मुढली किस्म की सेहत सेवाएं देने के हित प्रमाण पत्र जारी किए जाए। संदीप जाखड़ ने बात को ध्यानपूर्वक सुनते हुए उनकी मांग को सीएम तक पहुंचाने का विश्वास दिलाया।

chat bot
आपका साथी