21 से पटवारी बंद करेंगे अतिरिक्त सर्कलों का काम

दी रेवेन्यू पटवार यूनियन पंजाब की बैठक शुक्रवार को फाजिल्का में हुई। इस मौके यूनियन नेताओं ने कहा कि लंबे समय से मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:31 PM (IST)
21 से पटवारी बंद करेंगे अतिरिक्त सर्कलों का काम
21 से पटवारी बंद करेंगे अतिरिक्त सर्कलों का काम

संवाद सूत्र, फाजिल्का : दी रेवेन्यू पटवार यूनियन पंजाब की बैठक शुक्रवार को फाजिल्का में हुई। इस मौके यूनियन नेताओं ने कहा कि लंबे समय से मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही। उनकी मुख्य मांगों में वर्ष 1996 के बाद सीनियर स्केल खत्म किए जाने कारण एक समय भर्ती हुए पटवारियों की पे अनामली दूर की जाए, नए पटवारियों की भर्ती की जाए, परखकाल समय तीन साल के बजाए दो साल किया जाए, पटवारियों को टैक्निकल ग्रेड दिया जाए, डाटा एंट्री का काम प्राइवेट कंपनी से वापस लेकर पटवारियों के सुपुर्द किया जाए, पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए नायब तहसीलदार की भर्ती 100 प्रतिशत कानूनगो में करनी आदि शामिल है।

इस मौके प्रधान सुभाष चंद्र ने बताया कि पटवारियों की मांगों की पूरी ना होने के चलते तहसील फाजिल्का के समूह पटवारी 21 जून से अपने अतिरिक्त सर्कलों का कार्य पंजाब बाडी के अगले आदेशों तक संपूर्ण रूप से बंद करेंगे। इसके अलावा अतिरिक्त सर्कलों का रिकार्ड 21 जून को कार्यालय तहसील में जमा करवा दिया जाएगा। इस मौके जिला प्रधान वरिद्र मोहन पटवारी, महासचिव तारीक ग्रोवर, मनप्रीत सिंह पटवारी, सतनाम सिंह पटवारी, अकाशदीप पटवारी, सूरज प्रकाश पटवारी, संदीप कुमार बंटी पटवारी व अन्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष सुभाष चंद्र के अलावा, दि रेवेन्यू पटवार यूनियन के जिलाध्यक्ष इंद्रमोहन पटवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमनजोत, सहायक सचिव सतनाम सिंह, प्रचार सचिव व जिला बाडी सरप्रीत सिंह, महासचिव तारीक ग्रोवर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप कुमार बंटी पटवारी, विपन पटवारी, धरमिदर पटवारी, अमनदीप पटवारी, परमजीत सिंह कानूनगो, सूरज पटवारी, प्रदीप पटवारी, राकेश पटवारी, अनमोल पटवारी, नीरज पटवारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी