दीप सिंह की टीम पहले व बूटा सिंह की दूसरे नंबर पर रही

शिअद पार्षद मधु रानी के पति कैप्टन सिंह की ओर से चंडीगढ़ मोहल्ला में दो दिवस टूर्नामेंट करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 05:30 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 05:30 PM (IST)
दीप सिंह की टीम पहले व बूटा सिंह की दूसरे नंबर पर रही
दीप सिंह की टीम पहले व बूटा सिंह की दूसरे नंबर पर रही

संस, अबोहर : शिअद पार्षद मधु रानी के पति कैप्टन सिंह की ओर से चंडीगढ़ मोहल्ला में दो दिवसीय वालीबाल टूर्नामेंट करवाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में यूथ अकाली दल के जिला प्रधान हरबिदर सिंह हैरी थे। इस मौके पर हैरी ने कहा कि छोटे शहरों के खिलाड़ियों में भी खूब प्रतिभा है, लेकिन उन्हें हौसला अफजाई की आवश्यकता है। यदि छोटे शहरों की ओर सरकार ध्यान दे तो यहां से विश्वस्तर के खिलाड़ी निकल सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह सरकार से मांग करते हैं कि देश व पंजाब का नाम रोशन करने वाले खिलाडि़यों को सरकारी नौकरी देकर उनका मान सम्मान किया जाए। लेकिन पंजाब सरकार के शासन में जिस तरह खिलाड़ी नौकरियों को तरस रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि सरकार देश का नाम रोशन करने वालों का कोई सम्मान नहीं करती। इस मौके पर हरबिदर सिंह हैरी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए पुरस्कारों की भी घोषणा की। इस मौके पर दीप सिंह व बूटा सिंह की टीम के बीच खेला गया। जिसमें दीप सिंह की टीम ने शानदार जीत हासिल की। वहीं दूसरे नंबर पर बूटा सिंह की टीम रही। इसी तरह तीसरे नंबर पर हैप्पी सिंह की टीम रही। सभी टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पटेल घुल्ला, जोगिद्र सिंह, ज्ञान सिंह, सतनाम सिंह नंबरदार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी