नुक्कड़ नाटक पेश कर नशों के दुष्प्रभावों से अवगत कराया

नशा मुक्ति अभियान के तहत श्री बालाजी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा सोमवार को नशे के खिलाफ जागरूकता सेमिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 03:29 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 03:29 PM (IST)
नुक्कड़ नाटक पेश कर नशों के दुष्प्रभावों से अवगत कराया
नुक्कड़ नाटक पेश कर नशों के दुष्प्रभावों से अवगत कराया

संस, अबोहर : नशा मुक्ति अभियान के तहत श्री बालाजी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा सोमवार को नशे के खिलाफ जागरूकता सेमिनार करवाया गया। गांव पक्का सीडफार्म व रूहड़ियावाली में करवाए गए सेमिनार में लोक कला मंच के गुरतेज सिंह की टीम ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर नशों के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। रुहड़िवाली की सरपंच अनिता रानी व सीडफार्म पक्का के सरपंच प्रीतम सिंह मौजूद थे।

लोककला मंच के गुरतेज सिंह ने बताया कि फाउंडेशन के प्रधान डा. साहिल मित्तल के मार्गदर्शन में संस्था लगातार गांवों में जाकर लोगों से नशे के खिलाफ जागरूक कर रही व सहयोग मांग रही है। नशा एक ऐसी घातक बुराई है, जो परिवारों के साथ-साथ समाज को भी खोखला कर देती है। युवा निराशा के कारण नशे का सहारा ले रहे हैं, जो ठीक नहीं है। सरपंच अनिता रानी व प्रीतम सिंह ने कहा कि युवा नशे की ओर जा रहा है। इसके लिए नशे के सप्लायर जिम्मेदार हैं, लेकिन उनसे ज्यादा हम लोग हैं। युवाओं को अपनी काबिलियत के हिसाब से आगे बढ़ने दें। उन्हें ज्यादा टोकेंगे तो वह अपने लक्ष्य से भटक जाएंगे। इसके बाद वह नशे की ओर जाने लगते हैं। इसलिए जरूरी है कि हमें अपने बच्चों की काबिलियत को समझना होगा। यदि सभी एकजुटता से सहयोग देंगे, तभी हम स्वस्थ समाज की संरचना कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी