मातृभाषा पंजाबी को समर्पित जिला स्तरीय मुकाबले करवाए

शिक्षा विभाग पंजाब व एससीईआरटी द्वारा नवंबर महीने को मातृभाषा माह के तौर पर मनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 09:45 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 09:45 PM (IST)
मातृभाषा पंजाबी को समर्पित जिला स्तरीय मुकाबले करवाए
मातृभाषा पंजाबी को समर्पित जिला स्तरीय मुकाबले करवाए

संवाद सूत्र, फाजिल्का : शिक्षामंत्री परगट सिंह की अगुआई व विभाग के उच्च आधिकारियों के नेतृत्व में शिक्षा विभाग पंजाब व एससीईआरटी द्वारा नवंबर महीने को मातृभाषा माह के तौर पर मनाते हुए स्कूल स्तर से जिला स्तर तक पंजाबी मातृभाषा को समर्पित शैक्षिणक मुकाबलों की शुरूआत की गई है। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक दविंदर सिंह घुबाया व डिप्टी कमिश्नर बबीता कलेर ने विशेष तौर पर भाग लिया। इस मौके विधायक दविंदर सिंह घुबाया ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पंजाबी बोली को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर बबीता कलेर ने कहा कि शैक्षिक मुकाबले विद्यार्थियों की मातृ भाषा के साथ सबंध ओर मजबूत करेंगे। जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री व सेकेंडरी डा. सुखवीर सिंह बल व डिप्टी डीईओ एलिमेंट्री अंजू सेठी के नेतृत्व में जिला स्तरीय मुकाबलों में विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह, जोश व उत्साह के साथ हिस्सा लिया। स्टेट कौर कमेटी सदस्य लवजीत सिंह ग्रेवाल और जिला को-आर्डीनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब रजिंदर कुमार की देखरेख में जिला स्तरीय मुकाबले सरकारी प्राइमरी स्कूल रामपुरा में करवाए गए। जिसमें ब्लाक स्तरीय मुकाबलों के विजेताओं ने हिस्सा लिया। इस मौके बीएमटी वरिन्दर कुक्कड़, बीएमटी अश्वनी खुंगर, बीएमटी संजीव यादव ने बताया कि इन मुकाबलों में विद्यार्थियों के सुंदर लेखन मुकाबले, भाषण मुकाबले, कविता गान मुकाबले, बोल लिखित मुकाबले, कहानी सुनाने मुकाबले, चित्र कला मुकाबले, आम ज्ञान मुकाबले और अध्यापकों के सुंदर लेखन मुकाबले करवाए गए हैं। बीपीईओ सुखविंदर कौर, बीपीईओ सुनील कुमार, बीपीईओ अजय छाबड़ा ने बताया कि यह मुकाबले विद्यार्थियों में मातृ भाषा पंजाबी का स्नेह ओर पक्का करेंगे। बीपीईओ सुनीता कुमारी, सतीश मिगलानी, बलराज कुमार, नरिन्दर सिंह ने कहा कि ऐसे प्रयासों के साथ पंजाबी मातृ भाषा के प्रचार-प्रसार में विस्तार होगा। जिला स्तरीय मुकाबलों के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते स्टेट स्तरीय मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी गई।

chat bot
आपका साथी