सरकारी अस्पताल में किया जांघ की टूटी हड्डी का आपरेशन

सरकारी अस्पताल में पहली बार एक नौजवान की जांघ की टूटी हड्डी का सफल आपरेशन किया गया है। हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. सन्मान मांजी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव जंडवाला हनुवंता निवासी रोहताश कुमार सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 10:21 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 10:21 PM (IST)
सरकारी अस्पताल में किया जांघ की टूटी  हड्डी का आपरेशन
सरकारी अस्पताल में किया जांघ की टूटी हड्डी का आपरेशन

संस, अबोहर : सरकारी अस्पताल में पहली बार एक नौजवान की जांघ की टूटी हड्डी का सफल आपरेशन किया गया है। हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. सन्मान मांजी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव जंडवाला हनुवंता निवासी रोहताश कुमार सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी जांघ की हड्डी छह जगह से टूट चुकी थी। जांच के बाद उन्होंने आपरेशन यही करने का निर्णय लिया। एनेस्थीसिया डा. पुनीत लूना के अलावा अन्य स्टाफ बंता सिंह, रंजीत, गिरधारी व बलविंद्र सिंह के साथ मिलकर मरीज का सफल आपरेशन किया गया। उन्होंने शहर के लोगों से सरकारी अस्पताल में अपना इलाज करवाने की अपील कीे।

अस्पताल में भेंट की मेडिकल किटें संवाद सूत्र, फाजिल्का : भारत विकास परिषद की ओर से वीरवार को सिविल अस्पताल में सिविल सर्जन डा. परमिदर कुमार व मेडिकल टीम को जरूरतमंद मरीजों को बांटने के लिए परिषद अध्यक्ष सतिदर पुपनेजा के नेतृत्व में कोरोना मरीजों को के लिए 100 मेडिकल किट प्रदान की गई। इस मौके श्रीनिवास बिहानी, सचिव सौरभ पेड़ीवाल, जय गोपाल बजाज, सुनील कक्कड़, राजन सिगला, शिव गोयल, नवनीत सेठी, डा. कुणाल कीर्ति मलिक, अदिति मलिक, सुनील सेठी, डा. अमित गुगलानी व अन्य उपस्थित रहे। जिला परिषद की डिस्पेंसरियां सेहत विभाग में हों शिफ्ट : लूथरा संवाद सूत्र, फिरोजपुर : जिला परिषद से सेहत विभाग में शिफ्ट हुए पैरा मेडिकल स्टाफ को ज्वाइन करवाने के पश्चात सिविल अस्पताल फिरोजपुर में बैठक की गई। इस दौरान रविंद्र लूथरा प्रदेश कन्वीनर ने बताया कि सरकार की तरफ से अधूरी नोटिफिकेशन की गई है, जिसके अंतर्गत सभी डिस्पेंसरियों को सेहत विभाग अधीन शिफ्ट नहीं किया गया और ना ही वहां काम करते पैरा मेडिकल स्टाफ को रेगुलर स्केल दिया गया है।

उन्होंने बताया कि यह स्टाफ 2006 से कम वेतन पर काम कर रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि बाकी रहती डिस्पेंसरियों को सेहत विभाग में शिफ्ट करके पैरा मेडिकल स्टाफ को रेगुलर स्केल दिया जाए। इस मौके रमन अत्री, हनु तिवाड़ी जिला परिषद् नेता, हरप्रीत सिंह थिद, शेखर, राज कुमार, राकेश गिल, रविंद्र शर्मा, पुनीत मेहता, जसविंदर सिंह, गुरदेव सिंह, रमन शर्मा, हरजीत कौर, वीरपाल कौर, धरमिंदर सिंह, बलविंदर सिंह, सुखमंदर सिह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी