विवाह समारोह में अब 30 लोग ही शामिल हो सकेंगे

कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए पंजाब सरकार ने नए निर्देश जारी किए हैं। इनमें अब विवाह समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्?या कम कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 10:13 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:10 AM (IST)
विवाह समारोह में अब 30 लोग ही शामिल हो सकेंगे
विवाह समारोह में अब 30 लोग ही शामिल हो सकेंगे

जागरण संवाददाता, अबोहर : कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए पंजाब सरकार ने नए निर्देश जारी किए हैं। इनमें अब विवाह समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्?या कम कर दी गई है। पिछले दिनों देखा किया गया है कि ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव केस विवाह समारोह में शामिल होकर आए लोगों में देखने को मिले हैं। इसके देखते हुए अब सरकार विवाह समारोह में भाग लेने वालों की संख्या 50 से 30 कर दी गई है।

अबोहर के एसडीएम कम तहसीलदार जसपाल सिंह बराड़ ने बताया कि पहले विवाह समारोह में 50 लोग शामिल हो सकते थे। अब कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते इसकी संख्या 30 कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति इन आदेशों की पालना नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी