डीएवी कॉलेज में लगाई ऑनलाइन वर्कशॉप

महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल ऑफ रूरल एजुकेशन डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन एमएचआरडी की तरफ से डीएवी शिक्षा महाविद्यालय के अध्यापकों के लिए ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें डीएलएड के प्राध्यापकों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 03:41 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 03:41 PM (IST)
डीएवी कॉलेज में लगाई ऑनलाइन वर्कशॉप
डीएवी कॉलेज में लगाई ऑनलाइन वर्कशॉप

संवाद सहयोगी, अबोहर : महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल ऑफ रूरल एजुकेशन डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन एमएचआरडी की तरफ से डीएवी शिक्षा महाविद्यालय के अध्यापकों के लिए ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें डीएलएड के प्राध्यापकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रियव्रत शर्मा थे, जिन्होंने नई तालीम- शिक्षा अधिगम में शिक्षा विषय पर बात की। उन्होंने कहा कि नई तालीम को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। शिक्षा बदल रही है, और हमें ऐसे शिक्षक की आवश्यकता है जो तेजी से विकसित हो रहे अधिगम माहौल में अनुकूल बन सके। प्रिसिपल डॉ. उर्मिल सेठी जी ने सभी सदस्यों धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी