ऑनलाइन वी-रंगमंच थिएटर फेस्टिवल से बढ़ रहा है रंगकर्मियों का उत्साह

ऑनलाइन थिएटर बोहेमियन ने कोरोना लॉकडाउन में एक अनूठा कदम उठाया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:10 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:10 PM (IST)
ऑनलाइन वी-रंगमंच थिएटर फेस्टिवल से बढ़ रहा है रंगकर्मियों का उत्साह
ऑनलाइन वी-रंगमंच थिएटर फेस्टिवल से बढ़ रहा है रंगकर्मियों का उत्साह

जागरण संवाददाता, अबोहर : ऑनलाइन थिएटर बोहेमियन ने कोरोना लॉकडाउन में एक अनूठा कदम उठाया है। पद्मश्री डॉ. नीलम मान सिंह ने अपने शब्दों के साथ पहले सेगमेंट की शुरुआत की। इसमें उन्होंने लॉकडाउन के दौरान रुके हुए रंगमंच को ऑनलाइन स्पेस में जगह देकर रंगकर्मियों को प्रोत्साहित किया।

दूसरे सेगमेंट में रंगकर्मी और शिक्षक डॉ. जगदीप संधू ने अबोहर की टीम नटरंग के निदेशक भूपिदर उतरेजा से रूबरू कराया। इसमें उन्होंने अपनी रंगमंच यात्रा और अपने प्रदर्शन के बारे में बात की। तीसरे सेगमेंट में भूपिदर उतरेजा द्वारा निर्देशित नाटक 'केंद्र बिंदू' खेला गया।

इस दो-पात्र वाले नाटक में गुरविंदर सिंह और विष्णु नरायण ने अपनी भूमिकाएं निभाई।

चौथे सेगमेंट में डॉ. जगदीप संधू और भूपिदर उतरेजा ने न केवल प्रस्तुति दी, बल्कि पंजाबी रंगमंच पर भी चर्चा की गई। इसमें उन्होंने बताया कि अमृतसर, बठिंडा व अबोहर भी लगातार रंगमंच के क्षेत्र में सरगर्म है। इस दौरान दर्शकों द्वारा लाइव सत्र में पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए गए।

chat bot
आपका साथी