ट्रेन के नीचे आने से बुजुर्ग की मौत

फिरोजपुर से चलकर फाजिल्का आ रही रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 04:47 PM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 04:47 PM (IST)
ट्रेन के नीचे आने से बुजुर्ग की मौत
ट्रेन के नीचे आने से बुजुर्ग की मौत

संवाद सूत्र, फाजिल्का : फिरोजपुर से चलकर फाजिल्का आ रही रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उक्त हादसा मंडी लाधूका के निकट ढाणी मुंशी राम के निकट हुआ। जिसकी सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को वहां से उठाकर फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी देते रेलवे पुलिस के चौकी इंचार्ज एएसआई अजीत कुमार ने बताया कि उनको सुबह 7.50 बजे सूचना मिली कि फिरोजपुर से रेवाड़ी जा रही पैसेंजर ट्रेन के नीचे आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। जिसके बाद वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे व बुजुर्ग के शव को कब्जे में लिया। इस दौरान आसपास रहने वाले लोगों के जरिए उसकी पहचान की काफी कोशिश की गई, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। लेकिन बाद में उक्त व्यक्ति की पहचान गांव फतेहगढ़ निवासी मक्खन सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक के लड़के ने बताया कि उसके पिता ने कुछ समय पहले ही आंखों का आपरेशन करवाया था, जोकि सही नहीं हुआ। जिसके चलते उसका पिता काफी समय से दिमागी रूप से परेशान चल रहा था। जिसके चलते उसने खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है और धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी