फाजिल्का में कोरोना से एक की मौत, 110 पाजिटिव

फाजिल्का जिले में कोरोना लगातार यूटर्न ले रहा है। पिछले एक माह में शुक्रवार को पहला दिन रहा जब केवल कोरोना से एक मौत हुई जबकि कोरोना से 110 नए मामले सामने आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 10:45 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 10:45 PM (IST)
फाजिल्का में कोरोना से एक की मौत, 110 पाजिटिव
फाजिल्का में कोरोना से एक की मौत, 110 पाजिटिव

संवाद सूत्र, फाजिल्का : फाजिल्का जिले में कोरोना लगातार यूटर्न ले रहा है। पिछले एक माह में शुक्रवार को पहला दिन रहा, जब केवल कोरोना से एक मौत हुई, जबकि कोरोना से 110 नए मामले सामने आए हैं। डीसी अरविदपाल संधू ने बताया कि जिले में अब तक 17146 लोग कोरोना वायरस को मात देते ठीक हो चुके हैं, जबकि शुक्रवार को 218 व्यक्ति कोरोना को हराकर सेहतमंद हुए हैं। शुक्रवार को फाजिल्का तहसील की रहने वाली एक महिला की मौत हुई है। डीसी संधू ने बताया कि जिले में 211575 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

फिरोजपुर में कोरोना से तीन की मौत, 143 पाजिटिव संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : जिले में शुक्रवार को कोरोना के 142 नए केस सामने आए है, जबकि फिरोजपुर जिले में 123 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इसके अलावा 52 वर्षीय पुरुष, 53 वर्षीय महिला व 70 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई है। जिले में अब तक 179081 लोगों के टेस्ट किए गए है, जिनमें से 13146 पाजटिव केस पाए गए है और 11602 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

तीसरी लहर के लिए तैयार नहीं सेहत विभाग जागरण संवाददाता. फिरोजपुर : कोरोना महामारी आने वाली तीसरी लहर के लिए जिला फिरोजपुर का सेहत विभाग तैयार नहीं है। फिरोजपुर के सिविल अस्पताल में वेंटिलेटर और एक्सपर्ट ना होने से प्राइवेट अस्पतालों के बैड भरे हुए हैं। हालाकि जिले में कोरोना संक्रमण से रिकवर होने वालों का आकड़ा बढ़ रहा है लेकिन तीसरी लहर की संभावना से निपटने के लिए विभाग के पास साधन ही नहीं। तीसरी लहर में बच्चों के लिए सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में बेड आरक्षित ही नहीं है।

chat bot
आपका साथी