फाजिल्का में 58 दिन बाद कोरोना से एक की मौत

फाजिल्का जिले में 58 दिन बाद कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 10:14 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:14 PM (IST)
फाजिल्का में 58 दिन बाद कोरोना से एक की मौत
फाजिल्का में 58 दिन बाद कोरोना से एक की मौत

संवाद सूत्र, फाजिल्का : फाजिल्का जिले में 58 दिन बाद कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है। पिछले कुछ माह से लगातार कोरोना का ग्राफ गिरता जा रहा है, जिससे कोरोना से होने वाली मौतों पर भी ब्रेक लग गई। लेकिन शनिवार को फरीदकोट में ईलाज के दौरान एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई, जिसका रविवार को संकल्प जन सेवा सोसायटी के सहयोग से अंतिम संस्कार करवाया गया। इस मौके सोसायटी के अध्यक्ष जसविद्र सिंह ने बताया कि सोसायटी काफी समय से कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार कर रही है। जिले में अब कोरोना के 16 केस एक्टिव हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक केस मिला है और एक संक्रमित स्वस्थ हुआ है। सेहत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ। उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइंस के पालन की अपील की है।

मेडिकल कैंप में 54 लोगों ने करवाई जांच संवाद सूत्र, जलालाबाद : गांधी नगर में परस्वार्थ सभा की ओर से चलाई जा रही निश्शुल्क डिस्पेंसरी में रविवार को विशेष मेडिकल जांच कैंप लगाया गया। इस मौके सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि सोसायटी की ओर से हर बुधवार व रविवार को मेडिकल कैंप लगाए जाते हैं। इस दौरान कैंप में डा. तिलक राज कुमार ने मरीजों की जांच की और उन्हें जरूरी परामर्श दिए। उन्होंने बताया कि कैंप में सिर दर्द के मरीज ज्यादा देखने को मिले, जिन्हें जरूरी परामर्श दिए गए। इस दौरान 54 मरीजों की जांच करके उन्हें दवाईयां भी वितरित की गई। इस मौके कीर्ति वाट्स, सुरेश चौहान, प्रिया व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी