400 लीटर लाहन सहित एक गिरफ्तार

थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने विश्व कर्मा चौक गुरुहरसहाय के नजदीक छापामारी कर एक व्यक्ति को बड़ी मात्रा में लाहन सहित गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 10:00 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 10:00 PM (IST)
400 लीटर लाहन सहित एक गिरफ्तार
400 लीटर लाहन सहित एक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, गुरुहरसहाय (फिरोजपुर): थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने विश्व कर्मा चौक गुरुहरसहाय के नजदीक छापामारी कर एक व्यक्ति को बड़ी मात्रा में लाहन सहित गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर भूपिंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि गुरप्रीत सिंह वासी सादक रोड नजदीक पारस सिनेमा गुरुहरसहाय अवैध शराब बेचता है। पुलिस ने छापामारी कर आरोपित को 400 लीटर लाहन सहित गिरफ्तार किया है।

19 ग्राम हेरोइन सहित लोग काबू संवाद सहयोगी,फिरोजपुर: जिला पुलिस ने चार लोगों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। सीआइए स्टाफ के सब इंस्पेक्टर जजपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान रमन उर्फ रम्मी पुत्र बुध राम वासी बस्ती आवाल सिटी फिरोजपुर को 10 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है।

इसी तरह थाना मक्खू के सब इंस्पेक्टर सुखमंदर सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान मंगो पत्नी स्वर्ण सिंह, भिद्र पुत्र स्वर्ण सिंह वासी गांव पीर मोहम्मद को चार ग्राम हेरोइन बरामद की है, जबकि तीसरे मामले में थाना जीरा पुलिस ने गांव फैरोके से जसकरण सिंह उर्फ जस्सा वासी गांव करमूवाला को पांच ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है।

30 दिन में एनडीपीएस व आबकारी एक्ट के 61 केस दर्ज संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : समाज विरोधी तत्वों और नशा तस्करो के खिलाफ पुलिस ने विशेष मुहिम के दौरान एक माह में एनडीपीएस के 61 आबकारी एक्ट के तहत 61 मामले दर्ज कर 78 लोगों को काबू भी किया है। एसएसपी हरमनदीप सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से एक माह में नौ किलो 981 ग्राम अफीम, 13960 नशीली गोलियां, 243 लीटर अवैध शराब, 30 लीटर ठेका और 85940 लीटर लाहन बरामद की गई है। एसएसएपी ने बताया कि जिला फिरोजपुर ड्रग स्पार्ट थाना कुलगढ़ी के अंतर्गत पड़ते गांव बजीदपुर, शेरखां, झोक हरिहर, थाना जीरा की बस्ती माछीयां, थाना मक्खू, गांव खन्ना, अम्मी वाला, पीर मुहम्मद, छीहां पाड़ी, थाना घल्लखुर्द के गांव फिरोजशाह व थाना सिटी फिरोजपुर के भारत नगर, बस्ती आवा व बस्ती शेखां वाली में डीएसपी की अध्यक्षता में स्पेशल टीमें बनाकर 12 सर्च आपरेशन चलाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी