दो अक्टूबर को आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर राज्यभर में फूंकेंगी सरकार के पुतले

ऑल पंजाब आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ब्लाक प्रधान सतिद्र कौर व खुइयांसरवर ब्लॉक प्रधान इंद्रजीत कौर द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष हरगोबिद कौर सरां के दिशा निर्देशों अनुसार दो अक्टूबर को केंद्र सरकार और पंजाब सरकार के पुतले फूंके जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:02 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:12 AM (IST)
दो अक्टूबर को आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर राज्यभर में फूंकेंगी सरकार के पुतले
दो अक्टूबर को आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर राज्यभर में फूंकेंगी सरकार के पुतले

संवाद सहयोगी, अबोहर : ऑल पंजाब आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ब्लाक प्रधान सतिद्र कौर व खुइयांसरवर ब्लॉक प्रधान इंद्रजीत कौर द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष हरगोबिद कौर सरां के दिशा निर्देशों अनुसार दो अक्टूबर को केंद्र सरकार और पंजाब सरकार के पुतले फूंके जाएंगे।

उन्होंने कहा कि समय की सरकारें पिछले 45 सालों से आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों का शोषण कर रही हैं। लंबा समय बीत जाने के बावजूद भी वर्करों और हेल्परों को सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार प्री नर्सरी टीचर की पोस्टें भर रही है और हमारी मांग है कि इन पोस्टों पर पहल के आधार पर वर्करों को प्री नर्सरी टीचर का दर्जा दिया जाए क्योंकि हम 45 सालों से 3 साल से ले कर 6 साल के बच्चों को प्री स्कूल एजुकेशन दे रही हैं। उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत पहले आंगनबाड़ी सेंटरों के बच्चे छीने गए और अब नर्सरी टीचर का दर्जा वर्करों को नहीं दिया जा रहा। इसको लेकर यूनियन में सरकारों के खिलाफ भारी रोष है व जत्थेबंदी इस के खिलाफ अपना संघर्ष करेगी।

chat bot
आपका साथी