फादर्स डे पर बच्चों ने हाथ से बनाए ग्रीटिग कार्ड भेट किया

ब्रह्माऋषी मिशन स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा फादर्स डे पर अपने-अपने घरों में मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 04:18 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 04:18 PM (IST)
फादर्स डे पर बच्चों ने हाथ से बनाए ग्रीटिग कार्ड भेट किया
फादर्स डे पर बच्चों ने हाथ से बनाए ग्रीटिग कार्ड भेट किया

संस, अबोहर : ब्रह्माऋषी मिशन स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा फादर्स डे पर अपने-अपने घरों में रहते हुए कार्ड मेकिग, डांस, कविता, गीत गतिविधियां प्रस्तुत कर प्यार का इजहार किया ।बच्चों द्वारा अपने पिता को हैंड मेड ग्रीटिग व उपहार भेंट स्वरूप दिए गए ।पिता ने उन्हें उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। स्कूल के मैनेजिग डायरेक्टर दीदी ब्रह्माऋता ने बच्चों इन गतिविधियों से खुश होकर उन्हें प्रेम और आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि पिता एक माली की तरह अपने बच्चों के पौधा रूपी जीवन को खाद, पानी, धूप और देखभाल कर उसे खिलने और महकाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रि. नंदकिशोर ने कहा कि संस्कृति, विचार, परवरिश, शिक्षा और संस्कार हमें अपने पिता से ही मिलते हैं ।पिता केवल एक शब्द ही नहीं बल्कि सब कुछ है। पिता के बिना इस संसार की कल्पना भी अधूरी है। उन्होंने बच्चों द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की एवं फादर्स डे की बधाई दी। कोआर्डिनेटर किरण गावड़ी व प्रिया कथूरिया का विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी