ओझांवाली की महिला का रसौली का किया सफल आपरेशन

ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने में सरकारी अस्पताल सीएचसी और पीएचसी सेंटर पीछे नहीं हैं। कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) डब्बवाला कलां में बीते दिनों एक महिला की बच्चेदानी का सफल आपरेशन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 11:33 PM (IST)
ओझांवाली की महिला का रसौली का किया सफल आपरेशन
ओझांवाली की महिला का रसौली का किया सफल आपरेशन

संवाद सूत्र, फाजिल्का : ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने में सरकारी अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी सेंटर पीछे नहीं हैं। कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) डब्बवाला कलां में बीते दिनों एक महिला की बच्चेदानी का सफल आपरेशन किया गया। एसएमओ डा. करमजीत सिंह ने बताया कि सीएचसी डब्बवाला कलां में छोटे आपरेशन पहले ही शुरू कर दिए गए थे। इसके अलावा भी सेंटर में आने वाले मरीजों को जरूरी स्वास्थ्य सहूलियतें प्रदान की जा रही हैं। बीते दिनों सर्जन कीर्ति गोयल और उनकी टीम ने एक महिला की बच्चेदानी का सफलत आपरेशन किया। डा. कीर्ति गोयल ने बताया कि गांव ओझांवाली की महिला की बच्चेदानी में रसौली थी और वह बहुत परेशानी में थी। जिसके बाद आपरेशन किया गया। इस दौरान हलका जलालाबाद के विधायक रमिंदर सिंह आवला के अरनीवाला दफ्तर के इंचार्ज लिकन मल्होत्रा ने सीएचसी डब्बवाला कलां के स्वास्थ्य स्टाफ की प्रशंसा करते कहा कि डा. करमजीत सिंह के नेतृत्व में सीएचसी डबवाला कलां सेंटर द्वारा लोगों को सुचारू ढंग से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। इस दौरान ब्लाक मास मीडिया इंचार्ज दिवेश कुमार, सैनेट्री इंस्पेक्टर बलजीत सिंह, लेखाकार धर्मवीर कुमार, स्टाफ नर्स सतवंत कौर, दीपी रानी, रीना रानी, बलविंदर कौर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी