एनएसएस वालंटियर देंगे पराली न जलाने का संदेश

डिप्टी कमिश्नर फाजिल्का के दिशा निर्देशों पर गोपीचंद आर्य महिला कालेज में पराली न जलाने के लिए जागरूक करने संबंधी प्रिसिपल डा. रेखा सूद हांडा की अगुवाई में वेबिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 03:44 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 03:44 PM (IST)
एनएसएस वालंटियर देंगे पराली न जलाने का संदेश
एनएसएस वालंटियर देंगे पराली न जलाने का संदेश

संवाद सहयोगी, अबोहर : डिप्टी कमिश्नर फाजिल्का के दिशा निर्देशों पर गोपीचंद आर्य महिला कालेज में पराली न जलाने के लिए जागरूक करने संबंधी प्रिसिपल डा. रेखा सूद हांडा की अगुवाई में वेबिनार का आयोजन किया गया।

इस दौरान उन्होंने एनएसएस वालंटियरों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया व कहा कि वह इस बारे गांव के किसानों को प्रेरित करें। कालेज एनएसएस यूनिट इंचार्ज एसके मोंगा के निर्देशन में अध्यापिका अर्शप्रीत कौर व ममता ने पराली जलाने से पर्यावरण को होने वाले नुकसान की जानकारी दी। अर्शप्रीत ने वालंयिरों को इस मुहिम से जुड़कर अपने घर परिवार तथा गांववासियों को पराली जलाने से रोकने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी