अब सुपर सकर मशीनों से होगी सीवरेज की सफाई

शहर वासियों को पिछले लंबे समय से सीवरेज जाम जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 10:02 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 10:02 PM (IST)
अब सुपर सकर मशीनों से होगी सीवरेज की सफाई
अब सुपर सकर मशीनों से होगी सीवरेज की सफाई

संवाद सूत्र, फाजिल्का :

शहर वासियों को पिछले लंबे समय से सीवरेज जाम जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। खासतौर पर पिछले दिनों हुई बारिश के पानी की निकासी तेजी से न होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते अब नगर कौंसिल फाजिल्का ने बाहर से सुपर सकर मशीनों को मंगवाया है, जिससे एक बार में आठ किलोमीटर लंबे सीवरेज की सफाई की जा सकेगी, जिसकी शुरुआत नगर कौंसिल प्रधान सुरिद्र सचदेवा व पूर्व सांसद शेर सिंह घुबाया ने करवाई।

इस मौके पूर्व सांसद शेर सिंह घुबाया ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा शहर में विकास तेजी के साथ किए जा रहे हैं। इसके अलावा सीवरेज समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए नई पहल की गई है। इस मौके नगर कौंसिल प्रधान सुरिद्र सचदेवा ने कहा कि पिछले लंबे समय शहर के कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां सीवरेज जाम की समस्या काफी समय से है। उनमें जोरा सिंह मान नगर भी शामिल है। इन क्षेत्रों के लोगों को सीवरेज जाम की परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए ही इस मशीन को मंगवाया गया है। उन्होंने कहा कि सीवरेज विभाग के इंचार्ज व उनकी टीम द्वारा सीवरेज जाम की परेशानी से लोगों को निजात दिलाने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन उनके पास पर्याप्त मात्रा में यंत्र न होने के कारण कई जगह सीवरेज साफ नहीं हो पाया। उन ऐरिया में उक्त मशीनों को लगाया जाएगा और लोगों को सीवरेज जाम से निजात दिलाई जाएगी। इससे बारिश के दिनों में सीवरेज जाम जैसी समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। इस मौके गुरिद्र सिंह घुबाया, गोल्डी झांब, महिद्र सिंह, जगदीश बजाज, जगदीश बसवाला, राधे श्याम, शाम लाल गांधी, रोमी सिंह, रोशन प्रजापत, पाल चंद वर्मा, हरीश ठाकुर व अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी