धरने पर बैठे फार्मासिस्ट व दर्जा चार कर्मचारियों की किसी ने नहीं ली सार

धरना 46वें दिन में प्रवेश हो गया है। लेकिन अभी तक किसी ने भी उनकी सार नहीं ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:09 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:09 PM (IST)
धरने पर बैठे फार्मासिस्ट व दर्जा चार कर्मचारियों की किसी ने नहीं ली सार
धरने पर बैठे फार्मासिस्ट व दर्जा चार कर्मचारियों की किसी ने नहीं ली सार

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : अपनी सेवाओं को रेगुलर करवाने के लिए फार्मासिस्टों व दर्जा चार कर्मचारियों द्वारा दिया जा रहा धरना 46वें दिन में प्रवेश हो गया है। लेकिन अभी तक किसी ने भी उनकी सार नहीं ली। जिसके चलते यूनियन सदस्यों ने धरना देते हुए कैप्टन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस मौके पर एसोसिएशन के जिला प्रधान आशीष कुमार ने कहा कि फार्मासिस्ट कोरोना नियमों का पालन करते हुए पिछले 46 दिनों से लगातार पंजाब भर में अपनी सर्विस रेगुलर करवाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं हो रहा। वहीं, पंचायत मंत्री द्वारा केवल झूठे लारे लगाए जा रहे हैं। जिसके चलते प्रांतीय कमेटी द्वारा फैसला लिया गया है कि 10 अगस्त को प्रांत भर के फार्मासिस्ट व दर्जा चार कर्मचारियों द्वारा अपने परिवार सहित पंचायत मंत्री तृप्त रजिद्र बाजवा की रिहायश कादियां गुरदासपुर में रोष रैली और पक्का मोर्चा लगाया जाएगा, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं। वहीं, दूसरे संघर्ष के रूप में 15 अगस्त को पंचायत मंत्री द्वारा गुरदासपुर में राष्ट्रीय झंडा फहराने के लिए आयोजित होने वाले समारोह में काली झंडियां दिखाई जाएगी।

उन्होंने सरकार से मांग की कि उनकी मांगों को जल्द पूरा किया जाए, ताकि कर्मचारी संघर्ष छोड़ कार्य पर लौट सके। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी उनकी मांग पूरी न हुई तो कर्मचारी पंचायत मंत्री की रिहायश पर मरण व्रत शुरू करेंगे। इस मौके पर आशीष शर्मा, चाकर सिंह, गुरदीप सिंह, मदन लाल, रवि प्रकाश, कर्मबीर सिंह, सुभाष चंद्र व अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी