सकारात्मक सोच से राह में नहीं आती कोई बाधा : मनेंद्रा भारती

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा सीमा सुरक्षा बल की 181वीं बटालियन के मुख्यालय में स्ट्रेस मैनेजमैंट पर वर्कशाप करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 10:24 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 10:24 PM (IST)
सकारात्मक सोच से राह में नहीं आती कोई बाधा : मनेंद्रा भारती
सकारात्मक सोच से राह में नहीं आती कोई बाधा : मनेंद्रा भारती

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा सीमा सुरक्षा बल की 181वीं बटालियन के मुख्यालय में स्ट्रेस मैनेजमैंट पर वर्कशाप करवाई गई। आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी मनेन्द्रा भारती ने कहा कि अगर आप तनावमुक्त जीवन जीना चाहते हैं तो आपको तनाव के मूल कारण को खत्म करना होगा। वह कारण है नकारात्मक सोच। इस नकारात्मक सोच का गुलाम बनकर व्यक्ति सुख में भी दुखी रहता है। दुख में निराशा की खाईयों में गिर जाता है। मगर इससे विपरीत सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति दुख व दर्द में भी आशावादी रहता है। जैसे कि अगर आप अच्छे जूते पहनकर चलेंगे तो रास्ते में जितने चाहे कंकड़-पत्थर आ जाएं, तो आप पार कर जाओगे। वहीं अगर आपके जूते में एक भी कंकड़ है तो रास्ता चाहे जितना भी साफ हो, आपको दो कदम चलना भी मुश्किल हो जाता है। उसी प्रकार अगर हमारी सोच अच्छी है तो हम सारी मुश्किलों को अच्छे से पार कर जाएंगे। अगर हमारी सोच में नकारात्मकता नामक कंकड़ घुसे हुए हैं, तो हम अनुकूल परिस्थितियों में भी तनावग्रस्त रहेंगे। तनाव को दूर करने के लिए शारीरिक व मानसिक स्तर पर किए जाने वाले प्रयास इतने कारगर साबित नहीं हो रहे, इसलिए समाज में आत्महत्या की दर इतनी बढ़ गई है। साध्वी ने अपने जीवन की हर प्रतिकूल परिस्थिति का सकारात्मकता से सामना करने व हर परिस्थिति में अपना श्रेष्ठ देने के लिए विभिन्न टिप्स दिए। इस मौके पर कमांडेंट मयंक द्विवेदी, द्वितीय कमान अधिकारी संजय देवाल, स्वामी धीरानंद, बार्डर एरिया विकास फ्रंट के प्रधान एलडी शर्मा व अन्य अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समापन पर कमांडेंट मयंक द्विवेदी ने संस्थान के लोक कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। स्वामी धीरानंद व साध्वियों को बीएसएफ का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी