एनएचएम यूनियन ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

सेहत विभाग पंजाब के अधीन राष्ट्रीय सेहत मिशन पंजाब के तहत पिछले 15-16 साल से कार्य कर रहे एनएचएम इंप्लायज यूनियन का एक शिष्टमंडल अवतार सिंह मानसा के नेतृत्व में नए मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:05 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:39 PM (IST)
एनएचएम यूनियन ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
एनएचएम यूनियन ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र, फाजिल्का : सेहत विभाग पंजाब के अधीन राष्ट्रीय सेहत मिशन पंजाब के तहत पिछले 15-16 साल से कार्य कर रहे एनएचएम इंप्लायज यूनियन का एक शिष्टमंडल अवतार सिंह मानसा के नेतृत्व में नए मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को मिला।

यूनियन नेताओं ने चरनजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पंजाब बनने पर बधाई दी। इस मौके यूनियन ने कर्मचारियों को रेगुलर करने संबंधी ज्ञापन भी दिया गया। मुख्यमंत्री से अपील की कि एनएचएम कर्मचारियों की काफी लंबे समय से रेगुलर करने संबंधी लटकती आ रही मांग को तुरंत पूरा किया जाए। कोविड महामारी के दौरान सेहत विभाग अधीन ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों द्वारा दिन रात मेहनत करके कोरोना जैसी महामारी पर कंट्रोल किया है। पंजाब सरकार की तरफ से इन कर्मचारियों को तुरंत रेगुलर करके इन कर्मचारियों का हौंसला बढ़ाना चाहिए, जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा कर्मचारियों को रेगुलर करने का भरोसा दिया गया। इसके उपरांत कर्मचारियों द्वारा विधायक अमरिदर सिंह राजा वड़िग को भी ज्ञापन दिया गया। इस मौके प्रांतीय प्रधान गुरप्रीत भुल्लर ने कहा कि सेहत विभाग पंजाब अधीन भर्ती इन कर्मचारियों से बहुत ही कम वेतन पर काम लेकर कर्मचारियों का मानसिक और आर्थिक शोषण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कर्मचारी सरकार द्वारा जारी इश्तिहार अनुसार मुकम्मल भर्ती के अंतर्गत ही विभाग में उपस्थित हुए हैं। लेकिन सरकार द्वारा लंबा समय बीत जाने के बावजूद भी रेगुलर नहीं किया जा रहा। इस मौके राजेश कुमार, अतिंदरपाल सिंह, बलजीत सिंह, डा सुनीता, डा. आमना कंबोज, जसपिंदर कौर, पूजा, वनिता, डा. शालनी, राजेश कुमार, रूबल सी.एच.ओ, जसविंदर कंबोज, प्रवीण सीएचओ व कुलदीप सीएचओ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी