सात को चन्नी का घेराव करेंगे एनएचएम कर्मचारी

एनएचएम इंप्लाइज यूनियन की हड़ताल शनिवार को 19वें दिन भी जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 03:53 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 03:53 PM (IST)
सात को चन्नी का घेराव करेंगे एनएचएम कर्मचारी
सात को चन्नी का घेराव करेंगे एनएचएम कर्मचारी

संवाद सूत्र, फाजिल्का : एनएचएम इंप्लाइज यूनियन की हड़ताल शनिवार को 19वें दिन भी जारी रही। इस दौरान कर्मचारियों ने ऐलान किया कि सात दिसंबर को फाजिल्का में सीएम चन्नी के दौरे के दौरान उनका घेराव किया जाएगा और खरड़ से भी ज्यादा संख्या में कर्मचारी वहां प्रदर्शन के लिए पहुंचेंगे।

यूनियन नेता परमिदर कुमार ने कहा कि पंजाब सरकार के रैगूलाइजेशन एक्ट बिल के द्वारा सेहत विभाग अधीन एनएचएम में ठेके और आउटसोर्स कर्मचारियों ने पिछले काफी लंबे समय से केंद्र सरकार की स्कीम के अंतर्गत काम कर रहे हैं, उन्हें भी अनदेखा किया गया है। इस मौके पंजाब सरकार से अपील की गई कि कर्मचारियों की रोजी रोटी की सुरक्षा के मद्देनजर इन कर्मचारियों को 2021 के अंतर्गत रेगुलर करके इन कर्मचारियों को बनता मान-सम्मान दिया जाए। उधर, हड़ताल के चलते टीबी प्रोग्राम, रिपोर्टिक, जन्म मौत सर्टिफिकेट, सैंपलिग व रूटीन टीकाकरण, का काम प्रभावित हो रहा है। इस मौके उनके साथ बलजीत सिंह, कुलदीप सिंह, रीटा रानी, सज्य नारायण, गुरविद्र सिंह, पूजा, हरमन, रचना, अंजू, नीरज, परमिद्र सिंह, महिद्र कुमार व अन्य स्टाफ भी मौजूद था।

chat bot
आपका साथी