अबोहर की नई आबादी, साउथ एवेन्यू व न्यू सूरज नगरी कंटोनमेंट जोन घोषित होगा : एसएमओ

शहर में दिनों दिन कोरोना के चलते बिगड़ रहे हालातों को देखते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित करने की तैयारी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 10:15 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 10:15 PM (IST)
अबोहर की नई आबादी, साउथ एवेन्यू व न्यू सूरज नगरी कंटोनमेंट जोन घोषित होगा : एसएमओ
अबोहर की नई आबादी, साउथ एवेन्यू व न्यू सूरज नगरी कंटोनमेंट जोन घोषित होगा : एसएमओ

संवाद सहयोगी, अबोहर : शहर में दिनों दिन कोरोना के चलते बिगड़ रहे हालातों को देखते हुए सिविल अस्पताल के एसएमओ ने अस्पताल के स्टाफ व आशा वर्करों संग आपात बैठक की। जिसमें एसएमओ डा. गगनदीप सिंह व नोडल अफसर डा. पुलकित ठठई ने स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए।

एसएमओ ने कहा कि अब शहर के अधिकतर क्षेत्रों में कोरेाना महामारी अपने पैर पसार रही है, स्थिति गंभीर हो रही है, लेकिन लोग अभी भी लोग सतर्क नहीं है। उन्होंने कहा कि शहर के नई आबादी, साउथ एवेन्यू और न्यू सूरज नगरी को कंटोनमेंट जोन घोषित किया जाएगा, क्योंकि इनमें कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इसलिए सभी आशा वर्कर कोरोना पोजिटिव आने वाले लोगों के घरों में जाकर उनके अन्य परिजनों को भी सैंपल करवाने के लिए प्रेरित करें। एसएमओ ने बताया कि जो लोग कोरोना पोजिटिव आ रहे हैं उनके घरों तक कोरोना की फतेह किटें उपलब्ध करवाई जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोरोना पोजिटिव लोग या उनके परिजन अस्पताल में किटें लेने के लिए न आएं। आशा वर्करों ने एसएमओ को बताया कि कुछ लोगों द्वारा कोरोना टेस्ट न करवाने व उनसे बुरा बरताव करते हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना पाजिटिव लोग अपने अपने घरों में एकांतवास रहें, अगर वे नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल के जो स्वास्थ्य कर्मचारी भी गत दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे वे अपने अपने घरों में एकांतवास हैं। स्थिति अधिक खराब हो रही है, इसलिए लोग बिना मास्क न घूमे।

chat bot
आपका साथी