बनवाला हनुवंता में न्यूरो हीलिग कैंप एक दिसंबर से

निरोग जीवन संस्थान गांव बनवाला हनवंता की ओर से एक दिसंबर से 471वां न्यूरो हीलिग चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 03:18 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 03:18 PM (IST)
बनवाला हनुवंता में न्यूरो हीलिग कैंप एक दिसंबर से
बनवाला हनुवंता में न्यूरो हीलिग कैंप एक दिसंबर से

संवाद सूत्र, फाजिल्का : निरोग जीवन संस्थान गांव बनवाला हनवंता की ओर से एक दिसंबर से 471वां न्यूरो हीलिग चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है। यह कैंप एक से 10 दिसंबर तक गांव बनवाला हनवंता स्थित निरोग जीवन संस्थान आश्रम में चलेगा, जिसमें प्रतिदिन प्रात आठ से दोपहर 12 और दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक विभिन्न रोगों का उपचार किया जाएगा। शिविर में सिरदर्द, माइग्रेन, डिप्रैशन, सरवाइकल, कमर दर्द, घुटने व कंधे का दर्द, आंख, नाक, कान, गले व पेट संबंधी आदि रोगों का उपचार किया जाएगा।

शिविर में रोगियों का इलाज न्यूरो हीलिग पद्धति से किया जाएगा। इस कैंप में रोगियों को सुबह सात से आठ बजे योगा व मेडिटेशन करवाया जाएगा। शिविर में व्हीट एलर्जी व सीपी रोगियों का विशेष रूप से उपचार किया जाएगा। इस दौरान संत जगदीश मुनि ने कहा कि न्यूरो हीलिग पद्धति दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ पद्धति है, जिसमें सभी रोगों का इलाज संभव है और यह पद्धति शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं डालती। न्यूरो हीलिग पद्धति से रोग जड़ से खत्म होते हैं। उन्होंने कहा कि देश के लाखों करोड़ों युवाओं को न्यूरो हीलिग पद्धति का प्रशिक्षण देकर उन्हें भारत को रोग मुक्त बनाने के साथ साथ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी