श्री बाला जी धाम में नवरात्र महोत्सव 13 से

दुख निवारण श्री बाला जी धाम मंदिर कमेटी की बैठक शनिवार को हुई जिसमें परम पूज्य श्रद्धेय महामंडलेश्वर 1008 स्वामी श्री कमलानंद गिरी जी महाराज हरिद्वार वालों के आशीर्वाद से नवरात्र श्री राम नवमी व श्री हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 04:09 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 04:09 PM (IST)
श्री बाला जी धाम में नवरात्र महोत्सव 13 से
श्री बाला जी धाम में नवरात्र महोत्सव 13 से

संवाद सूत्र, फाजिल्का : दुख निवारण श्री बाला जी धाम मंदिर कमेटी की बैठक शनिवार को हुई, जिसमें परम पूज्य श्रद्धेय महामंडलेश्वर 1008 स्वामी श्री कमलानंद गिरी जी महाराज हरिद्वार वालों के आशीर्वाद से नवरात्र, श्री राम नवमी व श्री हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श किया गया।

मंदिर कमेटी के महामंत्री नरेश जुनेजा ने बताया कि पावन नवरात्रों के उपलक्ष्य में जहां 13 से 21 अप्रैल तक रोजाना श्री राम चरित मानस सुबह साढ़े नौ बजे से 12 बजे तक होंगे। वहीं सामूहिक श्री दुर्गा स्तुति पाठ 13 से 20 अप्रैल तक होंगे। इस दौरान पाठ पढ़ने का समय शाम साढ़े चार से साढ़े छह बजे तक का होगा, जिसके बाद रोजाना साढ़े छह बजे पावन आरती के साथ माता रानी को चुनरी भेंट की जाएगी। 21 अप्रैल को श्री राम चरित मानस नव्वाह परायण पाठ का समापन, सामूहिक सुंदर कांड पाठ व हनुमान चालीसा का पाठ सुबह साढ़े नौ बजे से 12 बजे तक किया जाएगा। जिसके बाद आरती होगी और खुला भंडारा वितरित किया जाएगा। इसके अलावा श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 27 अप्रैल को सुबह आठ बजे से नौ बजे तक हवन यज्ञ होगा। वहीं उसी दिन श्री बाला जी पैदल यात्रा संघ के भक्तजनों द्वारा संकीर्तन, छप्पन भोग व आरती सायं छह से साढ़े आठ बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि उक्त आयोजन कोरोना महामारी की हिदायतों अनुसार होगा। आयोजन में मंदिर कमेटी की समूह कार्यकारिणी के सदस्य, श्री सुंदरकांड महिला सत्संग मंडल व श्री राम कृपा फेरी संघ, श्री बाला जी फेरी संघ फाजिल्का के सदस्य सहयोग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी