नटरंग लगा रहा निश्शुल्क आनलाइन थियेटर वर्कशाप

नाट्य संस्था नटरंग की ओर से फ्री आनलाइन थिएटर वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है। प्रोजेक्ट चेयरमैन भूपेंद्र उतरेजा ने बताया कि आनलाइन थियेटर वर्कशाप में करीब 50 से अधिक युवक व युवतियां हिस्सा ले रहे हैं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:45 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 09:45 PM (IST)
नटरंग लगा रहा निश्शुल्क आनलाइन थियेटर वर्कशाप
नटरंग लगा रहा निश्शुल्क आनलाइन थियेटर वर्कशाप

संस, अबोहर : नाट्य संस्था नटरंग की ओर से फ्री आनलाइन थिएटर वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है। प्रोजेक्ट चेयरमैन भूपेंद्र उतरेजा ने बताया कि आनलाइन थियेटर वर्कशाप में करीब 50 से अधिक युवक व युवतियां हिस्सा ले रहे हैं, जिनको अलग-अलग फील्ड के माहिर आनलाईन एक्टिग, डांस, लेखन, मेकअप अन्य गुर सिखा रहे हैं। आनलाईन क्लास का ग्रुप प्रतिदिन शाम छह से सात बजे तक रखा गया । इस कैंप में मलोट से संजीव बावा, नटरंग के निर्देशक विकास बत्रा, सतवंत काहलों, हनी उतरेजा, गुरविद्र सिंह, कुलजीत भट्टी, सुनील वर्मा, अतुल खुंगर, पवन कुमार, वासु सेतिया, नमन दूमड़ा येटर के अलग-अलग पहलूओं से जानकारी देंगे। कैंप में गुरजंट बराड़, संजय चानना, संदीप शर्मा, राजू ठठई, विष्णु नारायण, सुखदीप सिंह भुल्लर सहयोग दे रहे हैं।

रंगोली में छात्रा अनुसूइया दूसरे स्थान पर संवाद सहयोगी, अबोहर : डीएवी शिक्षा महाविद्यालय की छात्रा अनुसूइया ने एसएल बावा कालेज, बटाला की ओर से आयोजित इंटर कालेज आनलाइन रंगोली प्रतियोगिता में रंगोली निर्माण में दूसरा स्थान हासिल किया है।

प्रिसिपल डा. उर्मिल सेठी ने छात्रा के साथ-साथ महाविद्यालय के ललित कला विभाग की प्राध्यापक इंचार्ज जितेंद्र कौर को विशेष तौर पर बधाई दी। विजेता छात्रा को जल्द ही आयोजक महाविद्यालय की ओर से पुरस्कार व ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।

मेधावी छात्रों का किया सम्मान संस, अबोहर : ब्रह्मर्षि मिशन सीसे स्कूल के सत्र 2019-20 में कक्षा दसवीं में विभिन्न विषयों में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट में स्थान लेने वाले विद्यार्थियों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। प्रिसिपल नंद किशोर ने बताया कि बोर्ड अपनी माध्यमिक विद्यालय परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों शीर्षक प्रतिशत को उनके गुणों और उत्कृष्ट निष्पादन को मान्यता देने के लिए, प्रत्येक विषय में मेरिट प्रमाण-पत्र प्रदान करता है जिसके चलते स्कूल के तीन विद्यार्थियों तुलसी ने सामाजिक विज्ञान, आयुष ने सामाजिक विज्ञान और रचनीत कौर ने इंग्लिश एवं गणित विषय में शत-प्रतिशत अंक लेकर उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी