रंगशाला में 'इंतजार' का मंचन 14 व 15 दिसंबर को

नाट्य संस्था नटरंग अबोहर के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त नाटक इंतजार का मंचन 14 व 15 दिसंबर को साहित्य सदन रोड पर स्थित लाला लाजपत राय रंगशाला में किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 12:28 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 12:28 AM (IST)
रंगशाला में 'इंतजार' का मंचन 14 व 15 दिसंबर को
रंगशाला में 'इंतजार' का मंचन 14 व 15 दिसंबर को

जागरण संवाददाता, अबोहर : नाट्य संस्था नटरंग अबोहर के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त नाटक इंतजार का मंचन 14 व 15 दिसंबर को साहित्य सदन रोड पर स्थित लाला लाजपत राय रंगशाला में किया जाएगा। लोक सेवक मंडल के सहयोग से करवाए जा रहे नाटक के तीन शो पेश किए जाएंगे। पहला शो शनिवार को राज आठ बजे, दूसरा रविवार शाम छह बजे और तीसरा शो रविवार रात आठ बजे पेश किया जाएगा।

टीम इंचार्ज भूपेंद्र उतरेजा ने बताया कि अमनदीप मौनी के लिखित व हनी उतरेजा के निर्देशित पंजाबी नाटक कचरा चुनकर अपना जीवन व्यतीत करने वाले लोगों की मानवीय संवेदनाओं के विषय पर आधारित है। इसमें कई मार्मिक दृष्य हैं। पंजाबी लेखिका अजीत कौर की कहानी पर आधारित इस नाटक में दिखाया गया था कि एक दिव्यांग बच्चा जिसको भीख मांगने के लिए मजबूर किया जाता है, उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है और उसके बस्ती वाले शव से काफी पैसे एकत्रित कर लेते हैं। नाटक में गरीब व आम लोगों की बदलती सोच के बारे में गहराई से संदेश दिया गया है। इस नाटक के हिदी अनुवाद को शिमला के नाट्य मुकाबले में पहला स्थान मिला था। लगभग सवा घंटे की अवधि वाले इस नाटक में मंच पर संदीप शर्मा, तान्या मनचंदा, निर्मल कौर, गुलजिंद्र कौर, हनी उतरेजा, गुरविन्द्र सिंह, वैभव अग्रवाल, वासु सेतिया, विष्णु नारायण, आशीष सिडाना, नमन दूमड़ा, हेमन्त अनेजा, व सुखदीप सिंह भुल्लर आदि भूमिकाएं अदा करेंगे।

नाटक में संगीत कुलजीत भट्टी, लाइटिग सतवंत काहलों, सेट डिजाइन कश्मीर लूना करेंगे। संस्था के निर्देशक विकास बत्रा व मीडिया इंचार्ज संजय चानना ने बताया कि नटरंग ने नाटक को लोक सेवक मंडल के स्थानीय प्रभारी अजय शर्मा के सहयोग से बहुत कम बजट में प्रस्तुत किया जा रहा। इसके लिए दर्शकों के बैठने की भी सीमित व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि नटरंग पिछले दो दशकों से रंगमंच को प्रोत्साहित करने के लिए कड़ी मेहनत व लग्न से कार्य करने के लिए वचनबद्ध है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरजंट बराड़, संजीव गिल्होत्रा, राजू ठठई, पूजा दूमड़ा, सुनील, पुनीत, अनिकेत उतरेजा, लविश वाट्स, अमित खनगवाल, अवतार सिंह तुषार सेठी, बिट्टू खिरबाट, रम्मी भट्टी, अलीशा, ममता, अमृतपाल सिंह, भूमिका, पवन, करण बराड़, पवित्र सिंह, राघव तनेजा, सार्थक सेतिया, रवि मित्तल व अर्पण गुम्बर आदि का सहयोग रहेगा।

chat bot
आपका साथी