नंबरदार एसोसिएशन मांगों को लेकर मोतीमहल का करेगी घेराव

कैप्टन सरकार द्वारा साढ़े चार साल बीत जाने के बावजूद भी नंबरदारों की यूनियन प्रदर्शन करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 10:49 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 10:57 PM (IST)
नंबरदार एसोसिएशन मांगों को लेकर मोतीमहल का करेगी घेराव
नंबरदार एसोसिएशन मांगों को लेकर मोतीमहल का करेगी घेराव

संवाद सूत्र, फाजिल्का : कैप्टन सरकार द्वारा साढ़े चार साल बीत जाने के बावजूद भी नंबरदारों की मांगें न माने जाने के रोष स्वरूप पंजाब नंबरदार एसोसिएशन द्वारा दो अगस्त को पटियाला के मोती महल में किए जा रहे घेराव संबंधी फाजिल्का के संजीव पैलेस में एक विशेष बैठक जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह राणा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें नंबरदार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष परमिदर सिंह विशेष तौर पर पहुंचे। बैठक को संबोधन करते हुए प्रधान परमिद्र सिंह गालिब ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने चुनाव मैनीफेस्टों में नंबरदारों के साथ किए वायदे अभी तक पूरे नहीं किए जिस कारण समूह पंजाब के नंबरदारों में कैप्टन सरकार के प्रति सख्त रोष पाया जा रहा है। जिस कारण सोई हुई सरकार को जगाने के लिए दो अगस्त को मोती महल को घेरने का कार्यक्रम बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पटियाला रोष धरनों को लेकर पंजाब के नंबरदारों में भारी उत्साह है, और सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे तथा जब तक मांगे नहीं मानी जाती संघर्ष जारी रहेगा।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने प्रांतीय अध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि फाजिल्का में बड़ी संख्या में नंबरदार दो अगस्त को रोष प्रदर्शन में शामिल होंगे।

इस मौके हरनेक सिंह, सुखदीप सिंह, महासचिव सतनाम सिंह, फाजिल्का तहसील अध्यक्ष बजिदर सिंह रामकोट, जलालाबाद तहसील प्रधान कुलवंत सिंह, अबोहर तहसील प्रधान धरमवीर सिंह, तहसील प्रधान राजेश कुमार, रमेश कुमार, अरनीवाला सब तहसील के प्रधान कुलवंत सिंह, जिला वाइस प्रधान पूर्ण सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजन सेतिया, मदन मक्कड़, गुरदीप सिंह, रोशन लाल भूसरी, फकीर चंद, हरजीत शाहरी, दलीप सिंह सेक्रेटरी, मंगत सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी