नगर कौंसिल ने करवाया सर्वेक्षण, डीसी आफिस सबसे स्वच्छ
एसडीएम फाजिल्का केशव गोयल के नेतृत्व में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को मुख्य रखते हुए नगर कौंसिल फाजिल्का की ओर से शहर की साफ-सफाई को और बेहतर बनाने के लिए सरकार की ओर से शुरू किए गए स्वच्छता मुकाबले (रैकिग) के तहत शहर की अलग-अलग कैटागरियों स्कूल होटल अस्पताल सरकारी /प्राईवेट दफ्तर मार्केट एसोसिएशन की नगर कौंसिल की ओर से बनाए गए मापदंडों अनुसार टीमों की ओर से स्वच्छता की चेकिग की गई जिसका मुख्य मकसद अलग-अलग कैटागरयों में स्वच्छता को लेकर मुकाबलों की भावना पैदा करना था।
संवाद सूत्र, फाजिल्का : एसडीएम फाजिल्का केशव गोयल के नेतृत्व में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को मुख्य रखते हुए नगर कौंसिल फाजिल्का की ओर से शहर की साफ-सफाई को और बेहतर बनाने के लिए सरकार की ओर से शुरू किए गए स्वच्छता मुकाबले (रैकिग) के तहत शहर की अलग-अलग कैटागरियों स्कूल, होटल, अस्पताल, सरकारी /प्राईवेट दफ्तर, मार्केट एसोसिएशन की नगर कौंसिल की ओर से बनाए गए मापदंडों अनुसार टीमों की ओर से स्वच्छता की चेकिग की गई, जिसका मुख्य मकसद अलग-अलग कैटागरयों में स्वच्छता को लेकर मुकाबलों की भावना पैदा करना था।
इस सर्वे में स्पतालों में सचदेवा अस्पताल की ओर से 168 अंक प्राप्त करके शहर में से पहला स्थान प्राप्त किया गया और स्कूलों में डीसी डीएवी माडल स्कूल 111 अंक प्राप्त करके शहर में पहले स्थान पर रहा। इसके अलावा सरकारी व प्राइवेट दफ्तरों में डीसी कांपलेक्स फाजिल्का ने 124 अंक प्राप्त करके शहर में पहला स्थान प्राप्त किया। इसी तरह होटल बलैसिग द्वारा 178 अंक प्राप्त करके शहर में पहला स्थान प्राप्त किया गया। मार्केट एसोसिएशन बीच से चौधिरया वाली गली की ओर से 154 अंक प्राप्त पहला स्थान प्राप्त किया गया। इस मौके नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी रजनीश कुमार ने सभी कैटागरियों की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण में सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया और शहर निवासियों से अपील की कि अपने घर व आसपास के इलाकों में स्वच्छता बनाए रखें। इसके अलावा गीले और सूखे कूड़े को अलग -अलग रखा जाए। इस मौके पर सेनेटरी इंस्पेक्टर नरेश खेड़ा और सीएफ गुरविंदर सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थे।