अबोहर की मंडी नंबर एक व दो से हटाए जाएंगे कब्जे

नगर निगम की ओर से प्रोजेक्ट कदम के तहत मंडी नंबर एक व दो में अतिक्रमण हटा सुंदरीकरण किया जा जाएगा। निगम कमीशनर अभिजीत कपलिश व उनकी टीम ने बुधवार को मंडी में पहुंचकर निशानदेही की व दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वह निर्धारित जगह से अतिक्रमण चाहे वह शैड है या थड़ा दो से चार दिन में खुद ही हटवा दें ताकि उन्हें किसी किस्म की परेशानी न हो।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 10:45 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 10:45 PM (IST)
अबोहर की मंडी नंबर एक व दो से हटाए जाएंगे कब्जे
अबोहर की मंडी नंबर एक व दो से हटाए जाएंगे कब्जे

संवाद सहयोगी, अबोहर : नगर निगम की ओर से प्रोजेक्ट कदम के तहत मंडी नंबर एक व दो में अतिक्रमण हटा सुंदरीकरण किया जा जाएगा। निगम कमीशनर अभिजीत कपलिश व उनकी टीम ने बुधवार को मंडी में पहुंचकर निशानदेही की व दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वह निर्धारित जगह से अतिक्रमण चाहे वह शैड है या थड़ा, दो से चार दिन में खुद ही हटवा दें ताकि उन्हें किसी किस्म की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि तय तिथि के बाद नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने की कारवाई की जाएगी।

निगम कमीशनर अभिजीत कपलिश, एसई संदीप गुप्ता व एक्सईएन रमन कुमार ने बताया कि सीएम की ओर से शहर की मंडियों की दशा देखते हुए इनमें सुधार के लिए निर्देश दिए थे, जिसके तहत निगम की ओर से माहिर आर्किटेक्ट की मदद से मंडियों के जीर्णोद्धार की रूपरेखा तैयार की गई है, जिस पर करीब साढे तीन करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगें। उन्होंनें बताया कि मंडियों में बैठे दुकानदारों के व्यापार को बढ़ावा देने और यहां पर आने वाले लोगों की सुविधा के लिए यह योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को दुकान से चार से पांच फीट तक जगह सामान रखने को दी जाएगी व उसके बाद पैदल चलने वाले लोगों के लिए फुटपाथ बनाया जाएगा, ताकि लोग आसानी से आ-जा सके वह यहां पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी। गौतरलब है कि मंडी में अधिकतर खाद स्प्रे व आढ़त की दुकानें है व लोगों ने अपनी सुविधा अनुसार काफी हद तक शैड के निर्माण कर रखे हैं। फुटपाथ, पार्किग व ग्रीनरी की दी जाएगी सुविधा

निगम कमीशनर अभिजीत कपलिश ने बताया कि छह माह में यह प्रोजेक्ट पूरा होगा, जिसके तहत मंडी के हर दुकानदार को थडे़ के लिए निर्धारित जगह के अलावा फुटपाथ, पार्किंग व ग्रीनरी की सुविधा भी दी जाएगी। उधर, कुछ दुकानदारों ने नगर निगम के इस फैसले का स्वागत किया है तो इस फैसले के प्रति नाराजगी जता रहा है।

सुंदरीकरण के नाम पर न हो धक्केशाही : नारंग संस, अबोहर : नगर निगम की ओर से शहर की मंडियों में सुधार करने के नाम पर अतिक्रमण हटाओ अभियान की विधायक अरूण नांरग ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंनें कहा कि नगर निगम ने मंडियों में विकास कार्य करवाने संबंधी जनता द्वारा चुने जन प्रतिनिधि से किसी प्रकार का संपर्क नहीं किया गया। इसके अलावा मंडी के व्यापारी वर्ग के साथ भी विचार विमर्श नहीं किया। उन्होनें कहा कि अगर नगर ने मंडियों में सुधार करना है या अतिक्रमण हटाना है तो वह पूरी निष्पक्षता के साथ होना चाहिए। इसमें किसी भी दुकानदार के साथ धक्केशाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो का नक्शा जनतक होना चाहिए ताकि लोगों को शहर में हो रहे विकास कार्यों एवं उस पर खर्च होने वाली राशि का पता लग सके।

chat bot
आपका साथी