अतिक्रमण करने वालों के काटे चालान

नगर निगम की टीम ने वीरवार को बस स्टैंड रोड पर अतिक्रमण करने वाले चार लोगों के चालान काटे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:48 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:48 PM (IST)
अतिक्रमण करने वालों के काटे चालान
अतिक्रमण करने वालों के काटे चालान

संस, अबोहर : नगर निगम की टीम ने वीरवार को बस स्टैंड रोड पर अतिक्रमण करने वाले चार लोगों के चालान काटे। निगम के कर्मचारियों जसविदर सिंह, गुरिद्र सिंह, प्रदीप कुमार ने अपनी टीम सहित बस स्टेंड के निकट पनवाडी की रेहड़ी लगाने वाले व सड़क पर अवैध रूप से जूस की रेहड़ी लगाकर अतिक्रमण करने वाले कुछ रेहड़ी चालकों को वहां से हटाते हुए चेतावनी देकर छोड़ा। उन्होने बताया कि उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। नगर कौंसिल ने करवाई बरसाती नालों की सफाई संवाद सूत्र, फाजिल्का : डिप्टी कमिश्नर अरविंदपाल सिंह संधू के दिशानिर्देश पर कार्यकारी अधिकारी नगर कौंसिल फाजिल्का रजनीश कुमार के नेतृत्व में आने वाले बरसाती सीजन को मुख्य रखते हुए बरसाती नालों की साफ सफाई का काम शैड्यूल बनाकर शुरू करवाया गया। इसके अलावा कोरोना महामारी से बचाव के लिए राधा स्वामी कालोनी में सैनिटाइज करवाया गया।

इस मौके कार्यकारी अफसर रजनीश कुमार ने बताया कि मदन गोपाल रोड पर बने बरसाती नालों की साफ सफाई का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि शहर निवासियों को बरसाती सीजन के दौरान कोई भी मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने शहर निवासियों से अपील की कि वह बरसाती नालों में गंदगी व पालिथिन ना फेंके। क्योंकि बरसात के दिनों में यह पालिथिन कई जगह पर रुककर सीवरेज जाम का कारण बन जाता है। साथ ही उन्होंने अपने आसपास सफाई रखने की भी अपील की। इस मौके सेनेटरी इंस्पेक्टर नरेश खेड़ा ने बताया कि शहर में बने बरसाती नालों की सफाई का काम तेजी के साथ किया जा रहा है और जल्द ही इसको मुकम्मल कर लिया जाएगा। जिससे शहर में पानी की निकासी सही ढंग के साथ हो सके और शहर में पानी न खड़ा हो।

chat bot
आपका साथी