बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने के लिए किया प्रेरित

शिक्षामंत्री विजय इंद्र सिगला व सचिव स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब कृष्ण कुमार के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में दाखिले बढ़ाने के लिए शुरू की ईच वन ब्रिग वन मुहिम के तहत जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री डा. सुखवीर सिंह बल की ओर से सरकारी प्राइमरी स्कूल नूरशाह से निकाली दाखिला जागरूकता रैली में शामिल होकर लोगों को सरकारी स्कूलों में मिल रही सहूलतों से अवगत करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 04:37 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 05:48 PM (IST)
बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने के लिए किया प्रेरित
बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने के लिए किया प्रेरित

संवाद सूत्र, फाजिल्का : शिक्षामंत्री विजय इंद्र सिगला व सचिव स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब कृष्ण कुमार के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में दाखिले बढ़ाने के लिए शुरू की ईच वन ब्रिग वन मुहिम के तहत जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री डा. सुखवीर सिंह बल की ओर से सरकारी प्राइमरी स्कूल नूरशाह से निकाली दाखिला जागरूकता रैली में शामिल होकर लोगों को सरकारी स्कूलों में मिल रही सहूलतों से अवगत करवाया। साथ ही अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल पूर्ण स्मार्ट बन चुके हैं, जहां प्रोजेक्टर, एलईडी और आधुनिक तकनीकों से उच्च स्तर की शिक्षा दी जाती है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में उच्च योग्यता प्राप्त अध्यापक मौजूद हैं। शिक्षा के साथ-साथ सहायक गतिविधियां और खेलों में भी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए पूरे मौके प्रदान किए जा रहे हैं। इस मौके जिला को-आर्डिनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब रजिदर कुमार ने कहा कि सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक बच्चों को जहां पौष्टिक भोजन दिया जाता है। वहीं किताबें, वर्दियां निश्शुल्क और बड़े स्तर पर वजीफे भी दिए जा रहे हैं। इसके बाद डीईओ डा. बल ने सरकारी प्राइमरी स्कूल गुदड़ीभैणी, सरकारी प्राइमरी और हाई स्कूल घुर्कां, सरकारी प्राइमरी स्कूल ढाणी मोहना राम, सरकारी प्राइमरी स्कूल सैदेके हिठाड़ का दौरा करके स्कूलों के स्टाफ को मिशन शत प्रतिशत की पूर्ति और नए दाखिले करने के लिए उत्साहित किया। इस मौके सीएमटी सुरेश खत्री, दीपक कुमार, अरुण काठपाल सीमा कमरा व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी