किलकारी इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया मदर डे

किलकारी इंटरनेशनल स्कूल में आनलाइन मदर्स-डे मनाया गया। प्रोग्राम में मां और बच्चों ने मिलकर भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 05:32 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 05:32 PM (IST)
किलकारी इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया मदर डे
किलकारी इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया मदर डे

संस, अबोहर : किलकारी इंटरनेशनल स्कूल में आनलाइन मदर्स-डे मनाया गया। प्रोग्राम में मां और बच्चों ने मिलकर भाग लिया।

बच्चों ने मां के नाम पर भावुक संदेश लिखकर ग्रीटिग कार्ड बनाए। बच्चों ने खुद से बनाए कार्ड अपनी अपनी माताओं को दिए व फोटो खींचकर भेजी। प्रिसिपल भारती अग्रवाल ने सभी माताओं और बच्चों को मदर्स डे की बधाई देते हुए कहा कि हमें मां द्वारा दी गई कुर्बानियों को याद रखते हुए हमेशा उसे प्यार और सम्मान देना चाहिए। प्रबंधक प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि एक मां का जीवन त्याग, प्रेम और देखभाल जैसी चीजों के बीच होता है। एक मां अपने बच्चों से बिना किसी शर्त के प्यार करती है। मां के इसी त्याग और बलिदान को याद करने के लिए हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है।

chat bot
आपका साथी