सब्जी व फलों की कालाबाजारी रोकने को चलाया चेकिग अभियान

कोरोना महामारी की आड़ में लगातार सब्जी व फल विक्रेता बाजार बंद होने और पीछे से सब्जी व फल ना आने की बात कहकर मनमाने रेट वसूल रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:46 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:46 PM (IST)
सब्जी व फलों की कालाबाजारी रोकने को चलाया चेकिग अभियान
सब्जी व फलों की कालाबाजारी रोकने को चलाया चेकिग अभियान

संवाद सूत्र, फाजिल्का : कोरोना महामारी की आड़ में लगातार सब्जी व फल विक्रेता बाजार बंद होने और पीछे से सब्जी व फल ना आने की बात कहकर मनमाने रेट वसूल रहे हैं। लेकिन अब इन सब्जी विक्रेताओं व फ्रूट विक्रेताओं की मनमानी को रोकने के लिए मार्केट कमेटी ने कमर कस ली है। जहां रोजाना मार्केट कमेटी द्वारा सब्जी व फ्रूटों के रेटों की लिस्ट जारी की जा रही है। वहीं सोमवार को मार्केट कमेटी के सचिव ने खुद अपनी टीमों के साथ बाजारों में गश्त की और सब्जी विक्रेताओं ने रेटों की जानकारी हासिल की। फाजिल्का की बात करें तो लगातार यह बात समाने आ रही थी कि कुछ रेहड़ी चालक कोरोना की आड़ में मनमाने रेट वसूल रहे हैं। भले ही अब मार्केट कमेटी द्वारा रेटों की सूची जारी करने से बाजारों में सब्जी विक्रेता निर्धारित रेटों पर वैसे वसूल रहे हैं। लेकिन गलियों में अभी भी महंगे दामों पर सब्जियों को बेचा जा रहा है। मार्केट कमेटी द्वारा आज 10 से 12 रुपये किलो के हिसाब से टमाटर का रेट निर्धारित किया गया था, लेकिन इसके बावजूद रेहड़ी चालकों ने 20 रुपये किलो के हिसाब से टमाटर को बेचा। उधर मार्केट कमेटी के सचिव शमशेर सिंह ने बताया कि एसडीएम फाजिल्का के दिशानिर्देश अनुसार कालाबाजारी को रोने के लिए लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने किा कि आज चेकिग अभियान बाजारों में चलाया गया, लेकिन आने वाले दिनों में गली मोहल्लों में रेहड़ी लगाने वालों से भी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर रेहड़ी चालक अधिक पैसे वसूलता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी