कूलरों का पानी व फ्रिज की ट्रे सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें : डा. बबिता

सिविल सर्जन फाजिल्का डा. परमिंद्र कुमार जिला महामारी अफसर डा. अमित की अगुआई में सैंपीे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 09:59 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 09:59 PM (IST)
कूलरों का पानी व फ्रिज की ट्रे सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें : डा. बबिता
कूलरों का पानी व फ्रिज की ट्रे सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें : डा. बबिता

संवाद सूत्र, फाजिल्का : सिविल सर्जन फाजिल्का डा. परमिंद्र कुमार, जिला महामारी अफसर डा. अमित गुगलानी के दिशानिर्देशों व वरिष्ट चिकित्सा अधिकारी डा. बबिता के नेतृत्व में सब सेंटर झुग्गे पंडतों में मलेरिया व डेंगू जागरूकता शिविर लगाया। शिविर में चेयरमैन शेरबाज सिंह संधू विशेष रूप से शामिल हुए।

सेंटर इंचार्ज लखविंद्र सिंह ने मलेरिया व डेंगू के लक्षणों सबंधी विस्तारपूर्वक बताया। कहा, घरों के आस-पास की सफाई रखी जाए। कूलरों का पानी ओर फ्रिज की ट्रे सप्ताह में एक बार साफ की जाए, घरों की छतों पर पुराने टायर व अन्य कोई कबाड़ न रखा जाए। समाजसेवी शेरबाज सिंह ने कहा कि कोई भी बुखार हो तो उसकी जांच शीघ्र निकटवर्ती सरकारी अस्पताल व डिस्पेंसरी, स्वास्थ्य केंद्र में जाकर करवाई जाए। उन्होंने ग्रामीणों को आह्वान किया कि अपने घरों के आसपास वर्षा का पानी खड़ा न होने दिया जाए। बीईई हरमीत सिंह ने कहा कि इन रोगों का उपचार सरकारी अस्पतालों में निश्शुल्क किया जाता है। रिपन कुमार व जसपाल सिंह खडूंजा मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर (मेल) ने गांव में आम लोगों व दुकानदारों को जागरूक किया और ग्रामीणों को मलेरिया व डेंगू बुखार के लक्षणों सबंधी बताया और उनके सहयोग से नालियों, छप्पड़ों में मलेरिया, डेंगू की रोकथाम के लिए तेल डाला गया। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर भी लगाए गए। इस मौके थाना वैरोके में पड़े खाली कंटेनरों की जांच की गई। एसएचओ अमरिन्द्र सिंह व समूह कर्मचारियों को भी जागरूक किया गया। थाना अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा इस जागरूकता के प्रति सहयोग किया गया। इस मौके झुग्गे पंडतों के सरपंच चरणजीत सिंह, सीएचओ मरजीना खान, सुदेश रानी आशा फेसलटीटेटर, समूह आशा वर्कर व ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी