गणपति के भजनों पर झूमे विधायक घुबाया

रिद्धि सिद्धि गणेश वेलफेयर सोसायटी एवं मित्र मंडली द्वारा आठवें गणेश महोत्सव को लेकर रोजाना भव्य आयोजन हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 09:50 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 09:50 PM (IST)
गणपति के भजनों पर झूमे विधायक घुबाया
गणपति के भजनों पर झूमे विधायक घुबाया

संवाद सूत्र, फाजिल्का : रिद्धि सिद्धि गणेश वेलफेयर सोसायटी एवं मित्र मंडली द्वारा आठवें गणेश महोत्सव को लेकर रोजाना भव्य आयोजन हो रहे हैं। शुक्रवार रात्रि हुए आयोजन के दौरान जहां महंत पुनीत गिरी विशेष तौर पर शामिल हुए। वहीं ओम दीपक आ‌र्ट्स द्वारा विभिन्न झांकियां प्रस्तुत करके लोगों का ध्यान अपनी तरफ खिचा।

सोसायटी के पदाधिकारी चांद गुप्ता व राकेश भठेजा ने बताया कि शुक्रवार रात हलका विधायक दविद्र सिंह घुबाया विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे, जबकि नगर कौंसिल अध्यक्ष सुरिद्र सचदेवा, आढ़तिया एसोसिएशन के अध्यक्ष दविद्र सचदेवा, सचिव मनीष कटारिया, चुनाव हलका इंचार्ज गोल्डी झांब, नीला मैदान आदि विशेष तौर पर शामिल हुए। इस मौके विधायक दविद्र सिंह घुबाया ने कहा कि धार्मिक त्यौहारों का अपना ही एक महत्व है। यह ना केवल हमें प्रभु की भक्ति के साथ जोड़ते हैं, बल्कि आपसी भाईचारे को भी मजबूत करते हैं। सचिव राकेश भठेजा ने बताया कि शुक्रवार रात्रि ओउम दीपक आ‌र्ट्स के कलाकारों ने झांकियों के जरिए विधायक दविद्र घुबाया सहित सभी श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर किया। उन्होंने बताया कि 19 सितंबर को मिट्टी से निर्मित गणेश जी प्रतिमा का विसर्जन पंडाल में ही ढोल नगाड़ों के साथ गमले में किया जाएगा। साथ ही उस मिट्टी का कृपा प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोसायटी व लायंस क्लब फाजिल्का के सहयोग से प्रोजेक्ट फार ह्यूमेनिटी के तहत 19 सितंबर को मुंजाल में दिमागी रोग, मिर्गी एवं नशा मुक्ति अस्पताल के चमड़ी रोग माहिर एमडी डा. दिवांशी गुप्ता द्वारा अनचाहे बाल, फंगस, कील मुंहासो के इलाज के लिए निश्शुल्क कैंप सुबह 11 बजे, डाइटीशियन गीतू बब्बर द्वारा मोटापे व उससे संबंधित रोगों से बचाव के लिए निश्शुल्क कैंप, निश्शुल्क ब्लड शुगर जांच कैंप का आयोजन भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी