विधायक रोजी बरकंदी ने किया गांवों का दौरा

नगर निगम व विधानसभा चुनावों को देखते हुए अकाली दल ने कमर कस ली है। अकाली दल के नेता व कार्यकर्ता अकाली दल की नीतियों को घर-घर पहुंचाने में सक्रिया हो गए है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 05:44 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 03:46 AM (IST)
विधायक रोजी बरकंदी ने किया गांवों का दौरा
विधायक रोजी बरकंदी ने किया गांवों का दौरा

संवाद सहयोगी, अबोहर : नगर निगम व विधानसभा चुनावों को देखते हुए अकाली दल ने कमर कस ली है। अकाली दल के नेता व कार्यकर्ता अकाली दल की नीतियों को घर-घर पहुंचाने में सक्रिया हो गए है। इसी कड़ी के तहत मुक्तसर के विधायक व अबोहर हल्के में अकाली दल के आब्जर्वर रोजी बरकंदी ने शहर व विभिन्न गांवों का दौरा किया।

रोजी बरकंदी ने गांव पन्नीवाला, अचाड़िकी, गिदड़ांवाली, दीवानखेड़ा, किलियांवाली के अलावा शहर में सर्कल प्रधान पटेल घुल्ला, अकाली दल के दक्षिण मंडल प्रधान अजीतपाल रिकू, सर्कल प्रधान सुरेश सतीजा, सीडफार्म सर्कल प्रधान लखविद्र सिंह के निवास पर भी बैठक की। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को अकाली दल को मजबूत करने के लिए पार्टी की नीतियां घर-घर पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर का नाम 10 सबसे गंदे शहरों में आया है, जबकि शहर की बागडोर कांग्रेस के हाथों में है, लेकिन फिर भी शहर का विकास नहीं हो पाया। इस मौके पर शिअद शहरी प्रधान सुरेश सतीजा, सीडफार्म सर्कल प्रधान लखविद्र सिंह लक्खा, यूथ अकाली दल के शहरी प्रधान पटेल घुल्ला, दक्षिण मंडल प्रधान अजीपाल सिंह रिकू, हरचरण सिंह पप्पू, गुरलाल सिंह, भूपिद्र सिंह टिक्का, रविदीप सिंह, गुरविद्र सिंह लाऊ जाखड़, सुखविद्र सिंह ढिल्लों पप्पी, सरपंच हरमीत ढिल्लों, गुरबंस सिंह, गुरविद्र सिंह रिक्की, भजन सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी