विधायक रमिदर आवला ने शुरू करवाई गेहूं की सरकारी खरीद

अनाज मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद की शुरुआत विधायक रमिंदर आवला ने उद्धाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:44 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:44 PM (IST)
विधायक रमिदर आवला ने शुरू करवाई गेहूं की सरकारी खरीद
विधायक रमिदर आवला ने शुरू करवाई गेहूं की सरकारी खरीद

संवाद सूत्र, जलालाबाद :

अनाज मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद की शुरुआत विधायक रमिंदर आवला ने अनूप मैनी कमीशन एजेंट से करवाई। इस मौके पर किसान हरबंस सिंह और अनूप मैनी निवासी टिवाना की गेहूं सरकारी एजेंसी मार्कफेड से खरीद करवाई और किसानों को लड्डू खिलाकर उनको बधाई दी। इस मौके पर एसडीएम सूबा सिंह, एएफएसओ चरनजीत सिंह, डीएसपी पलविन्दर सिंह, रंजम कामरा, चेयरमैन मार्केट कमेटी राज बख्श कंबोज, बीसी कमीशन के सीनियर उप प्रधान सुखविन्दर सिंह काका कंबोज, गुरपाल संधू, आढ़तिया यूनियन के चेयरमैन जरनैल सिंह मुखीजा, सन्दीप असीजा इंस्पेक्टर मार्कफेड, चंद्र प्रकाश खैरेके प्रधान, सेक्रेटरी बलजिन्दर सिंह, शाम सुंदर मैनी, अनूप मैनी, सचिन मिड्ढा, राजा बजाज, अशोक वाटस, अशीष दूमड़ा व अन्य उपस्थित थे। इस मौके विधायक रमिन्दर आंवला ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा गेहूं की खरीद को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और किसानों को अनाज मंडियों में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी मापदंडों के अनुसार गेहूं का एक-एक दाना खरीद करवाया जाएगा। मंडी में गेहूं की ढुलाई और बारदाने को लेकर सरकारी एजेंसियों और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हुए हैं कि किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। इसके बाद विधायक रमिन्दर आंवला ने मुखीजा ट्रेडिग कंपनी और चंद्र प्रकाश खैरेके प्रधान आढ़तिया एसोसिएशन की दुकान पर जाकर सरकारी खरीद करवाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी, इसके लिए पूरे प्रबंध किए जा चुके हैं। किसान बिना किसी डर व चिंता के मंडी में अपनी फसल बेचने के लिए आएं।

chat bot
आपका साथी