लोगों व वर्करों को विधायक नत्थू राम ने किया नजरअंदाज: सियाग

सरपंच यूनियन ब्लाक के पूर्व प्रधान तथा हलका बल्लुआना में कांग्रेस नेता सुशील सियाग ढींगा वाली ने हलका बल्लुआना के गांव केराखेड़ा में लोगों की ओर से विधायक नत्थूराम के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हलका बल्लुआना के लोगों के दिलों के दरवाजे विधायक नत्थूराम के लिए बंद हो चुके हैं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 03:39 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 03:39 PM (IST)
लोगों व वर्करों को विधायक नत्थू राम ने किया नजरअंदाज: सियाग
लोगों व वर्करों को विधायक नत्थू राम ने किया नजरअंदाज: सियाग

संवाद सहयोगी, अबोहर : सरपंच यूनियन ब्लाक के पूर्व प्रधान तथा हलका बल्लुआना में कांग्रेस नेता सुशील सियाग ढींगा वाली ने हलका बल्लुआना के गांव केराखेड़ा में लोगों की ओर से विधायक नत्थूराम के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हलका बल्लुआना के लोगों के दिलों के दरवाजे विधायक नत्थूराम के लिए बंद हो चुके हैं तथा विधायक द्वरा लगातार हलके के लोगों से दूरी तथा पार्टी के वर्करों को नजरअंदाज करने का ही परिणाम है कि अब हलके के लोग विधायक को गांवों में घूसने नहीं दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वफादार वर्कर लगातार विधायक की ओर से कांग्रेस पार्टी के वर्करों को नजरअंदाज करने तथा विरोधी पार्टियों के वर्करों से सांठगांठ का मुद्दा समय समय पर कांग्रेस हाईकमान के सामने उठाते रहे हैं तथा हाईकमान को लिखित में शिकायत भी दी गई, लेकिन कांग्रेस पार्टी तथा सरकार ने वर्करों की आवाज को कभी नहीं सुना। सियाग ने कहा कि केरखेड़ा की घटना से स्पष्ट हो गया है कि हलका बल्लुआना के लोगों के दिलों में विधायक की बेरुखी के विरुद्ध रोष का ज्वालामुखी धधक रहा ह। उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पार्टी प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू व पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी हरीश चौधरी से मांग की कि अब भी यदि पार्टी ने हलका बल्लुआना के विधायक नत्थू राम की जगह किसी टकसाली कांग्रेसी को हलके की जिम्मेदारी न सौंपी तो आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। मौजूदा समय में कांग्रेस पार्टी को बिना विलंब किए बल्लुआना हलके में किसी टकसाली कांग्रेसी को आगे करना चाहिए, ताकि हलके के लोगों को यह अहसास हो कि पार्टी आलाकमान ने उनकी भावनाओं का आदर किया है।

chat bot
आपका साथी