मेरा अबोहर फ्री लीगल सर्विस ने बनवाएगी जरूरतमंद का मकान

मेरा अबोहर फ्री लीगल सर्विस की ओर से जरूरतमंद परिवारो को मकान बनवाकर देने का सिलसिला जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:46 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:46 PM (IST)
मेरा अबोहर फ्री लीगल सर्विस ने बनवाएगी जरूरतमंद का मकान
मेरा अबोहर फ्री लीगल सर्विस ने बनवाएगी जरूरतमंद का मकान

संस, अबोहर : मेरा अबोहर फ्री लीगल सर्विस की ओर से जरूरतमंद परिवारो को मकान बनवाकर देने का सिलसिला जारी है। अब तक पांच परिवारों को पक्का घर बनवा कर दे चुकी मेरा अबोहर फ्री लीगल सर्विस संस्था अब छठा घर बनाने जा रही है। पिछले दिनों आई बारिश ने अबोहर शहर व आसपास के इलाको में काफी नुकसान किया।

बारिश से इंद्रा नगरी गली नंबर सात स्थित एक गरीब परिवार का कच्चा मकान गिर गया। मकान की छत गिरते समय परिवार व दो छोटे छोटे बच्चे अंदर ही मौजूद थे, जो बाल बाल बच गए। मेरा अबोहर फ्री लीगल सर्विस संस्था तक इस मकान की जानकारी पहुचाई गई। संस्था महासचिव राहुल चावला, प्रोजेक्ट इंचार्ज खुशबू बजाज व सलाहकार मानसी भठेजा द्वारा पड़ताल के बाद जरूरतमंद परिवार के लिए शहरवासियों से संस्था द्वारा मदद की अपील की गई। एक ही दिन में जरूरत का सामान व धनराशि इकट्ठी हो गई। जल्द ही मेरा अबोहर फ्री लीगल सर्विस टीम द्वारा जरूरतमंद परिवार की पक्का मकान बना कर दिया जाएगा। मेरा अबोहर फ्री लीगल सर्विस प्रमुख एडवोकेट अमित असीजा बावा ने सरकार से अपील की है कि बारिश में गिरी छतों व मकानों के लिए जल्द मुआवजा जारी किया जाए। इस अवसर पर हैप्पी मनोचा, शहरी प्रभारी अमित सिडाना, डा. विशाल तनेजा, महिला अधिकार प्रभारी जसविदर कौर, फिटनेस प्रभारी लवलीन शर्मा व सलाहकार अजय वधवा मौजूद थे।

बेसहारा मंदबुद्धि महिला को पहुंचाया आश्रम संस, अबोहर : मानव सेवा समिति की ओर से लावारिस हालत में मिली एक बेसहारा मंदबुद्धि महिला को राजस्थान के करणपुर महिला आश्रम में भर्ती करवाया गया है।

संस्था को रेलवे स्टेशन गांव खुइयांसरवर से एक व्यक्ति का फोन आया कि स्टेशन पर एक मंदबुद्धि महिला बेसहारा हालत में भटक रही है, उसकी सहायता की जाए, जिस पर संस्था द्वारा उस महिला को अपने अधीन लेकर संस्था की महिला सेवादारों अंकिता और बलविदर द्वारा देखभाल करने उपरांत उसको चाय-खाना दिया गया। इसके बाद संस्था के सेवादारों सुभाष मानव और रामकुमार द्वारा महिला को करणपुर महिला आश्रम राजस्थान में भर्ती करवाया गया। पूछने पर इस महिला बहन ने अपना नाम सुमन बताया लेकिन अपने घर का एड्रेस और बाकी जानकारी बताने से असमर्थ रही, मगर उसकी बातों से लग रहा था कि वह तमिलनाडु की रहने वाली है। इस संबंध में आश्रम को जानकारी दे दी गई है, अब आश्रम स्टाफ द्वारा उसके घर का एड्रेस तलाश करने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी