मुहार खीवा में विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत

गांव मुहार खीवा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 04:56 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 04:56 PM (IST)
मुहार खीवा में विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत
मुहार खीवा में विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत

संवाद सूत्र, फाजिल्का : गांव मुहार खीवा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने उक्त मामले में लड़की के पिता के बयानों पर परेशान करने संबंधी पति व उसके जेठ के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव सिमरेवाला निवासी देसा सिंह ने बताया कि उसकी लड़की राजिद्र कौर 26 वर्षीय की शादी करीब एक साल पहले गांव मुहार खीवा निवासी कुलदीप सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद तो उसकी लड़की ससुराल परिवार में ठीक ठाक रह रही थी, लेकिन पिछले तीन से चार माह से उसकी लड़की का पति कुलदीप सिंह व जेठ बगीचा सिंह घरेलू कामकाज के कारण उसके साथ लड़ाई झगड़ा करते रहते थे। 14 मई को उसकी लड़की ने उन्हें फोन किया कि उसका पति उसके साथ मारपीट कर रहा है और आकर यहां से ले जाएं। लेकिन करीब दस बजे फोन करके पूछा तो लड़की के ससुराल वालों ने बताया कि उनकी लड़की न कोई जहरीली वस्तु निगल ली है, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। जिसके चलते वह गांव मुहार खीवा में पहुंचे और पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी। जांच अधिकारी एसआई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और शव को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। उन्होंने बताया कि फिलहाल देसा सिंह के बयानों पर मृतक महिला के पति व जेठ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जबकि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही चलेगा। उधर गांव वासियों व मृतक के ससुराल परिवार का कहना था कि उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, जबकि पूरा परिवार कोरोना संक्रमित था। जिसके चलते राजिद्र कौर की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस उक्त मामले में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के इंतजार में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी