मनु बब्बर ने स्ट्रांगेस्ट वूमेन का जीता खिताब

कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ के नेतृत्व में शुरू किए गए खेलों की ओर अपना अबोहर अभियान के अंतर्गत सहकारिता पुरुष स्व. सुरेंद्र जाखड़ की पावन स्मृति में सुरेंद्र जाखड़ मेमोरियल फिटनेस कंपीटिशन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 11:49 PM (IST)
मनु बब्बर ने स्ट्रांगेस्ट वूमेन का जीता खिताब
मनु बब्बर ने स्ट्रांगेस्ट वूमेन का जीता खिताब

संवाद सहयोगी, अबोहर : कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ के नेतृत्व में शुरू किए गए 'खेलों की ओर अपना अबोहर' अभियान के अंतर्गत सहकारिता पुरुष स्व. सुरेंद्र जाखड़ की पावन स्मृति में सुरेंद्र जाखड़ मेमोरियल फिटनेस कंपीटिशन का आयोजन किया गया। इसमें 240 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस अवसर संदीप जाखड़ ने कहा कि उनके पूजनीय पिता स्व. सुरेन्द्र जाखड़ द्वारा युवाओं को नशे से दूर खेलों की ओर अग्रसर करने के लिए अनेकों प्रयास किए थे, जिसको वह आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। इस मुकाबले में पुरुषों, महिलाओं व बच्चों के अलग-अलग राउंड करवाए गए थे। इस मुकाबले में अजय देव ने स्ट्रांगेस्ट मैन (चिल्ड्रन) व मनु बब्बर ने स्ट्रांगेस्ट वूमेन का खिताब जीता। इसी के साथ ही मनु बब्बर व शबनम ने वोमेन ओवरआल प्रथम, प्रिया चौधरी ने द्वितीय व मैन ओवरआल में वंश भटेजा ने प्रथम व सैमुअल मसीह ने द्वितीय स्थान हासिल किया। स्ट्रांगेस्ट मैन व वूमेन खिलाड़ियों को 51 सौ, ओवरआल में प्रथम आए खिलाड़ियों को 21 सौ व द्वितीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को 11 सौ रुपये की राशि ट्राफी देकर संदीप जाखड़ ने सम्मानित किया। मुकाबले में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागियों को सुरेंद्र जाखड़ ट्रस्ट द्वारा मेडल भेंट किया गया। उन्होंने ट्रस्टी गुरबचन सिंह सरां, जयवीर जाखड़ व विशेष तौर से संजय जाखड़ को बधाई दी। निर्णायक की भुमिका पुष्पिदर बराड़, कुलबीर सिंह, प्रवीण कुमार, दविदर तूर, अंजलि भादू व गुरमिदर कौर ने निभाई। प्रतियोगिता के आयोजन में मनीष वधवा, दविदर तूर, परमपाल सिंह मनु गोदारा, लवलीन शर्मा, देसराज, डा. गिरधर, उज्वल व जिम एसोसिएशन के सभी सदस्यों व एसजे टीम के सभी वालंटियर्स ने अहम भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी