गीला व सूखा कूड़ा अलग करने के बारे में किया जागरूक

प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा. पूर्ण सिंह के निर्देशों के अनुसार नगर कौंसिल जलालाबाद ने प्रधान विकासदीप चौधरी ईओ पूनम भटनागर सैनेटरी इंस्पेक्टर जगदीप सिंह और सैनेटरी क्लर्क जगदीश कुमार के सहयोग से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:41 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:41 PM (IST)
गीला व सूखा कूड़ा अलग करने के बारे में किया जागरूक
गीला व सूखा कूड़ा अलग करने के बारे में किया जागरूक

संवाद सूत्र, जलालाबाद : प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा. पूर्ण सिंह के निर्देशों के अनुसार नगर कौंसिल जलालाबाद ने प्रधान विकासदीप चौधरी, ईओ पूनम भटनागर, सैनेटरी इंस्पेक्टर जगदीप सिंह और सैनेटरी क्लर्क जगदीश कुमार के सहयोग से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। इसमें नगर कौंसिल जलालाबाद के सीएफ गुरदेव सिंह ने मोटीवेटरों और स्वच्छता कर्मचारियों के साथ मिलकर टीमें बनाईं। इन टीमों द्वारा डोर टू डोर वार्ड नंबर 14 और 15 के दशमेश नगर में घरों में जाकर लोगों को सोर्स सैगरीगेशन के बारे में बताते हुए गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करने के लिए कहा। सब्जी, फलों के छिलके चाय पत्ती, बचा खाना, मूंगफली के छिलके, वृक्षों के पत्ते अलग रखने के लिए कहा और सूखा कूड़ा जैसे कि प्लास्टिक/कांच की बोतलें लिफाफे, गत्ता, कागज अलग डस्टबिन में डालकर देने के लिए कहा। इसके अलावा लोगों को ई वेस्ट और हानिकारक कूड़े बारे भी जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी