दो दिन में 40 गांवों में लगाए जाएंगे कानूनी साक्षरता सेमिनार

जिला व सेशन जज तरसेम मंगला की हिदायतों अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पैन इंडिया जागरूकता मुहिम के तहत निश्शुल्क कानूनी सलाह वकील व नेशनल लीगल सेवाएं अथारिटी की स्कीमों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मोहाली से आई एसएमएल वैन को अतिरिक्त जिला व सेशन जज जगमोहन सिंह ने बुधवार कोहरी झंगडी देकर रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:50 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:50 PM (IST)
दो दिन में 40 गांवों में लगाए जाएंगे कानूनी साक्षरता सेमिनार
दो दिन में 40 गांवों में लगाए जाएंगे कानूनी साक्षरता सेमिनार

संवाद सूत्र, फाजिल्का : जिला व सेशन जज तरसेम मंगला की हिदायतों अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पैन इंडिया जागरूकता मुहिम के तहत निश्शुल्क कानूनी सलाह, वकील व नेशनल लीगल सेवाएं अथारिटी की स्कीमों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मोहाली से आई एसएमएल वैन को अतिरिक्त जिला व सेशन जज जगमोहन सिंह ने बुधवार कोहरी झंगडी देकर रवाना किया।

इस मौके सीजेएम अमनदीप सिंह ने बताया कि जिले में 434 गांवों में डोर टू डोर कैंपेन व सेमिनार लगाए जा रहे हैं। इस मुहिम में पैरा लीगल वालंटियर, पैनल के वकील, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्करों की ओर से सेमिनार लगाए जा रहे हैं। सेमिनारों में कानूनी सेवाएं अथारिटी एक्ट के तहत स्कीमों के इश्तिदार भी बांटे गए। उन्होंने बताया कि एसएमएल वैन के जरिए दो दिन में जिले के कुल 40 गांवों में कानूनी साक्षरता सेमिनार लगाए जाएंगे, जिनमें निशुल्क कानूनी सहायता, नालसा की स्कीमों, मेडिएशन के लाभ, लोक अदालतों के लाभ व पंजाब पीड़ित मुआवजा स्कीम बारे आम लोगों को जागरूक करवाया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से निशुल्क कानूनी सहायता लेने के लिए फाजिल्का, अबोहर व जलालाबाद में बने जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के कार्यालय से संपर्क करने की अपील की। गांवों में चलाया एकल अभियान संवाद सूत्र, फाजिल्का : एकल फाउंडेशन आफ इंडिया संस्था के तत्वाधान में चल रहे स्कूल, जिनमें एक अध्यापक द्वारा सार्वजनिक स्थान पर बने स्कूलों में सायं काल निशुल्क धार्मिक, समाजिक व देश भक्ति की शिक्षा दी जाती है। इसी के तहत फाजिल्का आंचल द्वारा स्थानीय पेड़ीवाल धर्मशाला में तीन दिवसीय शिविर लगाया गया। शिविर में 30 ग्रामीण लड़कियों को ट्रेनिग दी गई, जो विभिन्न गांवों में जाकर बच्चों को शिक्षा के साथ साथ ग्रामीणों में स्वास्थ्य प्रति जानकारी भी देगी।

शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राम चंद्र सारवान, रिटायर्ड डीआईजी सुपरिटेंडेंट तिहाड़ जेल दिल्ली विशेष रूप से उपस्थित हुए। वहीं समाजसेवी संजीव मार्शल मुख्य वक्ता थे। इस मौके एकल अभियान के प्रांतीय पदाधिकारी लीलाधर शर्मा ने संस्था के पंजाब प्रभारी रमेश चंद्र अग्रवाल, उनके साथ फिरोजपुर भाग की प्रभारी कांता, शिवसेना प्रधान अमन डोडा, दया कृष्ण बब्बर, समाजसेवी हुकम चंद शर्मा ने आचार्यो से कहा कि वो सीमावर्ती गांवों में एकल अभियान को तेज करें, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के साथ साथ समाजिक कार्यो व देश भक्ति की भावना से सीमावर्ती क्षेत्र को ओर मजबूत किया जाए। इस मौके गुलाब सिंह, जंगीर सिंह, निर्मल कौर, परमिद्र कौर, चन्न सिंह, चरणजीत सिंह, त्रिलोक सिंह, जगजीत सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी