किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने दिया डीसी कार्यालय के समक्ष धरना

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने मांगों को लेकर डीसी कार्यालय के समक्ष धरना दिया व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 11:07 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 11:07 PM (IST)
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने दिया डीसी कार्यालय के समक्ष धरना
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने दिया डीसी कार्यालय के समक्ष धरना

संवाद सूत्र, फाजिल्का : किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने मांगों को लेकर डीसी कार्यालय के समक्ष धरना दिया व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में देश के प्रधानमंत्री के नाम डीसी कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार जहां देश के तरक्की होने की बात कह रही है, वहीं दूसरी तरक्की का तो पता नहीं, लेकिन महंगाई जरूरी तेजी से बढ़ रही है। इस मौके पर संघर्ष कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू, प्रांतीय महासचिव सरवन सिंह ने मांग की कि कृषि उत्पादन वाणिज्य व्यापार बिल 2020, कीमत गारंटी कृषि सेवाएं बिल 2020, जरूरी वस्तुएं संशोधन बिल 2020, पराली प्रदूषण एक्ट 2020 बंद किए जाएं। फसलों की सरकारी खरीद की गारंटी वाला कानून बनाया जाए, डा. स्वामीनाथन कमिशन की रिपोर्ट लागू करके फसलों के भाव 2 सी धारा मुताबिक घोषित किए जाएं। बासमती 1121 का भाव 3500 रुपये घोषित किया जाए और बासमती वैडिग कार्पोरेशन बनाई जाए। मौजूदा सीजन में केंद्र सरकार द्वारा जमीनों की फर्द देने की शर्त, नमी 16 प्रतिशत करने, बदरंगा और टुकड़ा दाना तीन प्रतिशत करने, कंकड़ की मात्रा 1 प्रतिशत करने की शर्ते वापस ली जाएं, पंजाब सरकार द्वारा पुराने नियम मुताबिक ही खरीद की जाए और आगे से नमी की मात्रा 22 प्रतिशत की जाए। एपीएमसी एक्ट में पंजाब सरकार द्वारा 1998 से 2017 तक के संशोधन रद किए जाएं। किसानों के लिए खेती का काम करने वाले कानून मुताबिक गेट सुबह आठ से शाम पांच बजे तक खोले जाएं, कंटीली तार खोद कर जीरो लाइन पर की जाए।

chat bot
आपका साथी